/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/30/ZoIBHgE7UFDDZwDOxbwW.jpg)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/30/NAptxfkc60DHiFMjaXWF.jpg)
दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर का यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। इसमें चीयरलीडर्स ने शमा बांध दिया। दर्शक मैच के रोमांच में डूब गये।
केकेआर ने ये मैच 14 रनों से जीता। सुनील नरेन ने इस मैच में 3 विकेट लिए, इसके साथ ही उन्होंने 27 रन भी बनाए। कोलकाता पोइंट टेबल में 7वे नम्बर पर पहुंच गई है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/30/fJyM2ychZxyKKeLFHPOb.jpg)
केकेआर के ऑलराउंडर सुनील नरेन ने लॉन्ग ऑफ में एक हाथ से शानदार छक्का लगाया। सुनील ताबड़तोड़ बैटिंग के लिए जाने जाते हैं। वे हमेशा टीम को तेज गति प्रदान करते हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/30/lia6WIavK0mTzRBE5Yvj.jpg)
इस मैच में बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला मैच देखने पहुंचे। आपको बता दें कि राजीव शुक्ला कांग्रेस सांसद भी हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/30/EC9QynXoUjSqRkno2EyP.jpg)
पूर्व भारतीय पहलवान साक्षी मलिक मैच का आनंद लेने के लिए परिवार के साथ पहुंची। वे दिेल्ली के खेमे में बैठी हुई नजर आई। हालांकि दिल्ली ये मैच 14 रनों से हार गई।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/30/D1w1Q3NmIA03ng4GP7aV.jpg)
दिल्ली कैपिटल्स के मैच में फैन काफी उत्साह में नजर आए। एक फैन केएल राहुल का पोस्टर लेकर मैदान पर पहुंचा। उस पोस्टर में लिखा था कि ' ये केएल राहुल का मैदान है'
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/30/GZnfEOWQ4OSU0GUcBwj5.jpg)
अरुण जेटली का स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा हुआ नजर आया। दिल्ली का इस मैदान पर यह चौथा मैच था। दिल्ली इस समय पोइंट टेबल में चौथे स्थान पर है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)