/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/07/rn1ILiGmY0faYBnZWKIe.jpg)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/07/tgc7MKRBf5HpYdiNdu0b.jpg)
गुजरात टाइटंस और सनराजर्स हैदराबाद के बीच यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/07/Ls74OHVBqPq3IQa5h5D8.jpg)
आईपीएल के पहले मैच में शतक लगाने वाले ईशान किशन लगातार फेल रहे हैं। वे 17 रन बनाकर आउट हए। ईशान किशन को प्रसिद्ध कृष्णा ने आउट किया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/07/HqlTHaaEIZCTl85kQoBg.jpg)
सनराजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने 9 गेंदों में 22 रन की पारी खेली। टूर्नामेंट में हो रही लगातार हार से कप्तान निराश दिखे। हैदराबाद ने अब तक 5 मुकाबले खेले हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/07/GwxwAaKml7SAq1HPNycw.jpg)
मोहम्मद सिराज ने इस मैच में 4 ओवर में मात्र 17 रन देकर 4 विकेट लिए। इसके साथ ही सिराज के 100 आईपीएल विकेट भी पूरे हो गए हैं। उनको मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/07/zLeKq2PRPAawhibt3AKo.jpg)
मैच के बाद कप्तान शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा और ईशान किशन मौज- मस्ती करते नजर आए। ये बात सबको पता है कि शुभमन गिल और ईशान किशन दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/07/vGkvevfRCAFK9lQnhYE9.jpg)
सनराइजर्स हैदराबाद टीम की मालकिन काव्या मारन टीम को सपोर्ट करने पहुंची। काव्या लगभग हर मैच में टीम को सपोर्ट करने पहुंचती हैं। हालांकि टीम अभी तक महज एक ही मैच जीत सकेी है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/07/V2OmmlD23qy0pIrBXDBW.jpg)
मियां मैजिक हैदराबाद के खिलाडि़यों से जमकर मजे ले रहे थे। मैच के बाद मोहम्मद सिराज ने चैंपियंन ट्राॅफी में न चुने जाने को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि वे इस बात को पचा नहीं पा रहे थे।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/07/C8iG1zkIQMlCX4p1m1Sz.jpg)
हेनरिक क्लासेन की क्लास अभी तक इस टूर्नामेंट में नजर नहीं आई है। क्लासेन ने इस मैच में 19 बॉल में 27 रन बनाए। पिछले मैचों में भी उनके बल्ले से कुछ रन नहीं निकले हैं।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)