/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/26/VmFpVgFtliHD3OWZlOVn.jpg)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/26/R6YvLbp5gZ0NEkzFkGe9.jpg)
इस मैच में रविंद्र जड़ेजा की धर्म पत्नी रिवाबा जड़ेजा और उनका परिवार मौजूद रहा। रिवाबा मैच में अक्सर टीम को सपोर्ट करने के लिए पहुंचती हैं। आपकाे बता दें कि रिवाबा जड़ेजा जामनगर से भाजपा विधायक हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/26/ZTONu7HU2r7TImMNPYwD.jpg)
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अजीत कुमार मैच देखने पहुंचे। वे सीएसके के स्टैंंड में मौजूद रहे। हालांकि उनको निराशा ही हाथ लगी। सीएसके ये मैच 5 विकेट से हार गई।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/26/upbditeuRdX97Saj0LE4.jpg)
मैच के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग और सनराइजर्स हैदराबाद के कोच डेनियन विटोरी ने मुकाकात की। वे काफी देर तक बातचीत करते रहे।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/26/L52yIO3D5QEtrOHSW03k.jpg)
चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाड़ी रविंद्र जड़ेजा जब बैटिंग करने आए, तो अंपायर ने उनका बैट चेक किया। अंपायर आमतौर पर हर मैच में बल्ला चेक करते हैं। ये नया नियम बोर्ड ने इसी सीजन लागू किया है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/26/HaObC0FbS89RcoPfNlgR.jpg)
सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन भी मैच देखने पहुंची। काव्या को लगभग हर मैच में देखा जाता है। चेन्नई के खिलाफ मैच मे उनकी टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/26/CWIdHcEd5nZRvo8ro8tZ.jpg)
मैच के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के राहुल त्रिपाठी और सनराइजर्स हैदराबाद के अभिषेक शर्मा ने एक साथ वक्त बिताया। आपको बता दें कि चेन्नई की टीम टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो चुकी है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/26/xX6aqCDwiDPfmI4kpClC.jpg)
ये मैच चेन्नई के होम ग्राउंड में खेला गया। चेपॉक का स्टेडियम पीले रंग में पूरी तरह से रंगा हुआ नजर आया। फैंस काफी मात्रा में टीम को सपोर्ट करने पहुंचे।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)