/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/28/y6eZY5GdbxL3FJ40oKtF.jpg)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/28/myYpKu37TLmmCVMU2fte.jpg)
रोयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली टीम बस से स्टेडियम पहुंचे। वे अपने साथ किट बैग को कैरी किए हुए थे। यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/28/azDZ3PQJIf7idP7ikyLD.jpg)
आईसीसी चेयरमैन जय शाह और बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला साथ में मैच देखने पहुंचे। आपको बता दें कि राजीव शुक्ला कांग्रेस सांसद भी है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/28/QO2Y8b68ljc3JOnjvfQs.jpg)
दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल स्टेडियम में आते हुए नजर आए। राहुल इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। वे अब तक 364 रन बना चुके हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/28/ebMY7FhhMwAOIKe4YYug.jpg)
दिल्ली का अरुण जेटली स्टेाडियम दर्शकों से खचाखच भरा नजर आया। दिल्ली कैपिटल्स का होमग्राउंड में यह दूसरा मैच था। इस दौरान दर्शकों मे गजब का उत्साह देखने को मिला।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/28/epbsDLYJ7bzbrrhULDCG.jpg)
आरसीबी ने यह मैच 6 वेिकेट से अपने नाम किया। विराट कोहली और क्रुणाल के बीच 119 रनों की साझेदारी हुई। जीत के बाद दोनों ने एक दूसरे को बधाई दी। इसी जीत के साथ टीम पोइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/28/ZeOThukxnBzqZ6DRnR7e.jpg)
विराट कोहली ने इस सीजन पहली बार ऑरेंज कैप पहनी। वे अब तक 443 रन बना चुके हैं। उनके बाद सूर्यकुमार यादव और साई सुदर्शन हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/28/def0peSRAtV6MyJRfBE4.jpg)
मैच जीतने के बाद डग आउट में मौजूद विराट कोहली में गजब का उत्साह दिखा। कोहली मैदान के बाहर या अंदर इसी अंदाज के लिए जाने जाते हैं।