/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/03/wLOcNNdNMfO091dUuKCN.jpg)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/03/ss6njbL9ZqUBP0plE9n9.jpg)
गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज शाहरुख खान जब बैटिंग करने आए, तो उनके बैट का साइज अंपायर ने चेक किया। आईपीएल के हर मैच में खिलाड़ी का बल्ला चेक किया जाता है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/03/aVaUbW425ikWv1wozKJt.jpg)
आईपीएल का ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। ये गुजरात टाइटंस को घरेलू मैदान है। इस मैच में दर्शक भारी संख्या में अपनी टीम को सपोर्ट करने पहुंचे।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/03/BTpByWZaTybK9SKBh8dx.jpg)
हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 41 गेंद में 74 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 6 छक्के लगाए। हालांकि वो टीम को जीत नहीं दिला सके।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/03/lBrbpU9zUgYZ6r6cBmDC.jpg)
प्रसिद्ध कृष्णा को ' मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला। उन्होंने 4 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट लिए। प्रसिद्ध कृष्णा अब तक 19 विकेट ले चुके हैं। वे पर्पल कैप होल्डर हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/03/xEj0w1rMYbSFv3oxTJVc.jpg)
सनराइजर्स हैदराबाद की इस सीजन की 10 मैचों में ये 7वी हार है। इस साल टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा। टीम पोइंट टेबल में 9वे स्थान पर है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/03/eTVW6IrysNZV1bcHowyF.jpg)
गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा के हाथों कैच छूट गया। ईशांत शर्मा को वैसे बेहतरीन फील्डर माना जाता है। लेकिन इस मैच में उनसे गलती हो गई। बॉलिंग में ईशांत ने 35 रन देकर 1 विकेट लिया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/03/ewnZXTNaIbzeGkgNA3Lt.jpg)
मैच के 14 ओवर में अभिषेक शर्मा को आउट को लेकर शुभमन गिल और अंपायर के बीच बहस हो गई। हालांकि उनको अभिषेक शर्मा ने भी काफी समझाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)