/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/12/dibABSEc1AWLiaOuiRJC.jpg)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/12/DFI7hYimF2wOqkxp0rYM.jpg)
चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस बड़े ही उत्साह में दिखे। एक फैन अपने चेहरे पर यलो पेंट करवाकर मैदान पर पहुंचा।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/12/akIEnD0Uo8IH41P8OhVU.jpg)
मैच का हाल बयां करती एक तस्वीर। केकेआर के एक फैन के सामने सीएसके के फैन ने हाथ जोड़ लिए। आपको बता दें कि चेन्नई की टीम 20 ओवर में 103 रन ही बना सकी ।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/12/YIQTlNQvblGNpE98wvqa.jpg)
मैच में रविंद्र जडेजा की पत्नी रिबावा जडेजा भी मौजूद रहीं। उनके साथ उनके परिवार के सदस्य भी मैच देखने के लिए पहुंचे। जडेजा की पत्नी इस समय बीजेपी की विधायक हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/12/82dXvXRZpAMIJNrYXJ53.jpg)
सीएसके की हार से फैंस के चेहरे उतर गए। टीम ने इस अभी तक इस सीजन 6 मैच खेले हैं, जिसमें से 5 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/12/K9s7iSyupALJ9V6r3IUD.jpg)
मैच के बाद केकेआर के वेंकटेश अय्यर और चेन्नई सुपरकिंग्स के शिवम दुबे ने मुलकात की। शिवम ने इस मैच में सीएसके की तरफ से सबसे अधिक 31 रनों की पारी खेली।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/12/P8Rypk0UPtwwmbdaeLff.jpg)
मैच खत्म होने के बाद सीएसके के खलील अहमद, विजय शंकर और केकेआर के वरुण, मनीष पांडे ने काफी देर तक एक दूसरे के साथ वक्त बिताया। वरुण ने 22 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/12/hERh0JBbHNJMoyfFHIRR.jpg)
चेपॉक का मैदान यलो रंग में रंगा हुआ नजर आया। मैच में पर धोनी के फैंस उन पर प्यार लुटाते दिखे। 'थाला फॉर एवर' का एक बड़ा पोस्टर स्टेडियम में नजर आया।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us