/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/30/Q5DI4tKJk8fPWYJgX0KN.jpg)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/30/Hl1RQdPco4LwG0T4X3r1.jpg)
मुम्बई इंडियंस और गुजरात टाइटन के बीच ये मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/30/Vwkzu0zM6sTb91dVeeEV.jpg)
गुजरात टाइटन की तरफ से सलामी बल्लेबाज के रूप में कप्तान शुभमन गिल और सुदर्शन ने मोर्चा संभाला। सुदर्शन ने पिछले मैच से ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/30/XTeFmIQNFF7D4L6xenGR.jpg)
जीटी की तरफ से सबसे ज्यादा रन सुदर्शन ने बनाए। उन्होंने 41 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली। इस पारी के दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और दो छक्के निकले।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/30/4xZFMpxbZoJvBZIjLUJW.jpg)
एक मैच का बैन झेलने के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस मैच से वापसी की। उन्होंने 29 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। हार्दिक ने शुभमन गिल (38 रन)को आउट किया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/30/nHLaQrkjNcVbsVmK6Myx.jpg)
गुजरात टाइटन ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए। डेथ ओवर्स में टीम ने लगातार विकेट खोए। राहुल तेवतिया और राशिद खान इस मैच में ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/30/MqXYLOjOhbIfUgCt7etq.jpg)
रोहित शर्मा ने फैंस को फिर एक बार निराश किया। वे 8 रन बनाकर मोहम्मद सिराज की गेंद पर बोल्ड हो गए। रोहित चेन्नई के खिलाफ मैच में भी कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए थे।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/30/apOGzqWSM2kWTqbVoJxH.jpg)
पॉवर प्ले में ही दो विकेट गंवाने के बाद सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने टीम का संभाला। हालांकि वे भी टीम को जीत नहीं दिला सके। सूर्या ने इस मैच में 48 रनों की पारी खेली।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/30/hrgyYRGNGmKUnPQzb1lc.jpg)
मुम्बई इंडियंस इस मैच को 36 रनों से हार गई। मुम्बई की इस सीजन की यह लगातार दूसरी हार है। गुजरात की टीम को दूसरे मैच में पहली जीत नसीब हुई।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)