/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/1OeYToN7F5q6XEV2wjQb.jpg)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/PzoPBjcJLAnzPrTS02mC.jpg)
ये लखनऊ बनाम चेन्नई मैच की सबसे रोमांचक तस्वीरों में से एक है। मैदान पर धोनी के एक नन्हे फैन ने सबका ध्यान आकर्षित किया। वो मैदान में धोनी में का पोस्टर लेकर पहुंचा।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/12oRU1NtCjE8WoEOzfQ3.jpg)
मैच के दौरान एक अदभुत नजारा देखने को मिला। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि फैन ने जर्सी चेन्नई की पहनी है और हाथ में फ्लेग पंजाब का है। यही आईपीएल की सबसे खास बात है। जहां दर्शक मैच में पूरी तरह से रम जाते हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/cIaRX89gS69jAtzY3m5O.jpg)
यह मैच पंजाब के मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। यह पंजाब का होम ग्राउंड है। मैच में पंजाब के फैंस भारी मात्रा में टीम को सपोर्ट करने के लिए पहुंचे।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/f25gbmhwnX7mthEHmpNl.jpg)
मैच में पंजाब के फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। विकेट लेने या फिर शॉट लेने पर दर्शक झूमते हुए नजर आए। पंजाब ने ये मैच 18 रनों से अपने नाम किया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/ji8HH0JaSDdbfqCER9Cr.jpg)
महेंद्र सिंह धोनी टीम बस से मैदान में पहुंचे। इस दौरान धोनी काफी कूल नजर आए। धोनी ने 12 बॉल में 25 रनों की तेज पारी खेली। वे मैच में 5 वे नम्बर पर बैटिंग करने के लिए आए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/jTgcZySkswDw39Gb4pKe.jpg)
प्रीती जिंटा एक बार फिर से अपनी टीम को सपोर्ट करने पहुंची। पिछले मैच में पंजाब किंग्स को हार का सामना करना पड़ा था। जीत के बाद वे काफी खुश नजर आई।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/oekqklgvJNHTzsHnBiAd.jpg)
चेन्नई के समर्थकों को ये उम्मीद थी कि टीम इस मैच से वापसी करेगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हार के बाद फैंस काफी निराश नजर आए। टीम 5 मैचों में से 4 हार चुकी है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/PmRnVcoqOpntqYRjiFMu.jpg)
पंजाब के मुल्लांपुर का महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम काफी खूबसूरत है। मैच दर्शकों से खचाखच भरा रहा। इस मैदान पर सीएसके के फैंस भी काफी संख्या में मौजूद रहे।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)