/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/02/zLIX88CAai4EkfvA1EAE.jpg)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/02/LqYrSdW1Z0zVjhCiuiul.jpg)
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव दोनों ने एक समान स्ट्राइक रेट से रन बनाए। इसके लिए दोनों को सुपर स्ट्राइकर का अवार्ड संयुक्त रूप से दिया गया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/02/0XYVJcX8PVVmBHS3NW3t.jpg)
मैच के बाद सूर्यकुमार और हार्दिक पांड्या ने राजस्थान रॉयल्स के बैटिंग कोच विक्रम राठौर से बातचीत करते नजर आए। आपको बता दें किे राजस्थान इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/02/fkaD1k9Xu1vgkYuHXdbP.jpg)
हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुम्बई इंडियंस ने सीजन का लगातार छठा मुकाबला अपने नाम किया। मुम्बई की टीम इस समय पोइंट टेबल में टॉप पर बनी हुई है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/02/rLFiXHKKoLym9dZ9fPsy.jpg)
राजस्थान रॉयल्स ने इस दिन को पिंक डे की तरह सेलीब्रेट किया। जयपुर का सवाई मानसिंह स्टेडियम गुलाबी रंग में रंगा हुआ नजर आया। इस दिव्यांगों को भी मैच दिखाया गया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/02/YbENc1Lf6qvuhZse8bpb.jpg)
'पिंक प्रोमिस' पर राजस्थान रॉयल्स फाउंडेशन की तरफ से महिलाओं को सम्मानित किया गया। इस मैच में टिकट की कीमत 100 रुपये रखी।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/02/KxpbK4vwqPsyu1XSGBIe.jpg)
राजस्थान रॉयल्स और मुम्बई इंडियंस के मैच में चीयर्स लीडर्स ने समां बांध दिया। राजस्थान रॉयल्स को इस मैच में 100 रन से हार का सामना करना पड़ा।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/02/r2PdMg1X2ry22nJfvJR9.jpg)
इस मैच में सूर्यकुमार यादव की पत्नी देविशा शेट्टी मुम्बई इंडियंस को सपोर्ट करने पहुंची। सूर्यकुमार ने इस मैच में 23 गेंदों में 48 रनों की पारी खेली।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)