/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/31/Ov7DS8B2MJ8bnOSMY9Xr.jpg)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/31/Lg9W8vAcAs65A3BZ6tIG.jpg)
आईपीएल का यह नॉकआउट मुकाबला न्यूचंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में नन्हें फैंस भी अपनी टीम को सपोर्ट करने मैदान स्टेडियम पहुंचे। हालांकि गुजरात के फैंस को निराशा ही हाथ लगी।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/31/JyIp9sZcIQxroM5qgq8r.jpg)
न्यू चंडीगढ़ के स्टेडियम में मुम्बई इंडियंस के फैंस सपोर्ट करने पहुंचे। वे रोहित शर्मा के फोटो और एमआई के झंडे लेकर ग्राउंड में मौजूद रहे।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/31/KPbdKm7ms3snxc8psWzm.jpg)
मुम्बई इंडियंस की मालकिन नीता अम्बानी भी इस मैच में मौजूद रही। वे लगभग हर मैच में टीम को सपोर्ट करने के लिए मैदान पर मौजूद रहती हैं। मैच के बाद वे काफी खुश नजर आई।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/31/BkRDjYQW4Q0IpWEHl9YX.jpg)
यह मैच की सबसे वायरल तस्वीर है। यह मैच का टर्निंग पोइंट था। बुमराह की यॉर्कर के सामने वाशिेंगटन सुंदर बेबस नजर आए। आउट होने के बाद उनका संतुलन बिगड़ गया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/31/awErjzD1nlMHWtubt9zt.jpg)
गुजरात टाइटंस के डग आउट में मौजूद खिलाड़ी निराश नजर आए। कोएट्जे ने इस मैच में फील्डिंग के दौरान 12 रन के स्कोर पर कैच ड्रॉप कर दिया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/31/P0YSivVX90ko0chzCAjR.jpg)
मैच के बाद मुम्बई की मालकिन नीता अम्बानी ने हार्दिक से मुलाकात की। वे काफी खुश नजह आई। आपको बता दें कि मुम्बई इंडियंस अब तक 5 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/31/F69mntJcqpGHoAmmJuUV.jpg)
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल रोहित शर्मा से बातचीत करते नजर आए। वे काफी निराश दिखे। जीटी ये मैच हारकर टर्नामेंट से बाहर हो गई।