/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/02/012HTDJswU0uhwmbWD92.jpg)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/02/Q9j5Ytwg5msbRAzjg20J.jpg)
पंजाब की मालकिन अभिनेत्री प्रीती जिंटा ने मैच के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ सेल्फी ली। अय्यर ने अहम मुकाबले में 87 रनों की शानदार पारी खेली।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/02/yNhzYbFkFsDpQO7WIDCe.jpg)
मैच के बाद प्रीती जिंटा काफी खुश नजर आई। उन्होंने पंजाब किंग्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग के साथ मिलकर जश्न मनाया। बता दें कि पंजाब 11 साल बाद फाइनल में पहुंची।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/02/26GIpgILK6kg8MDSLDCt.jpg)
मुम्बई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने पंजाब किंग्स ने कप्तान श्रेयस अय्यर को गले लगाया। मैच में श्रेयस ने कप्तानी पारी खेलकर टीम को फाइनल में पहुंचाया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/02/ExRytqi5X3AWxiWyxF6I.jpg)
हार के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या मैच के बाद मैदान पर ही बैठे रह गए। जसप्रीत बुमराह ने आकर हार्दिक को सांत्वना दी। बता दें कि मुम्बई ने शुरुआती 5 मैचों में से 4 मैच गंवाये थे।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/02/h5VNN19194zfZPP5LQHO.jpg)
जीत के बाद डग आउट में बैठे पंजाब के खिलाड़ी एक दम से झूम उठे। टीम की तरफ से कप्तान ने विनिंग शॅाट खेला।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/02/QZx1eqtki3dxq4gBUUP1.jpg)
यह मैच देखने के लिए स्टेडियम में बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी भी मौजूद रहे। आपको बता दें कि मौजूदा अध्यक्ष का कार्यकाल अगले महीने समाप्त होने वाला है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/02/iVn5BDBa8QaByw3wHx5j.jpg)
यह मैच बारिश के कारण लगभग 2 घंटे देरी से शुरु हुआ। हालांकि ओवर्स में कोई भी कटौती नहीं की गई। ये मैच देर रात लगभग 2 बजे समाप्त हुआ।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)