/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/06/zPiXcsWIl7HxuvgjjfyY.jpg)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/06/X9JuZl0L1WfxZxAeVhOe.jpg)
बॉलीवुड सिंगर जैस्मीन सैंडलस ने मैच में शानदार प्रस्तुति दी। उनके गानों पर स्टेडियम में मौजूद दर्शक थिरकते नजर आए। जैस्मीन सैंडलस इंडियम अमेरेकिन सिंगर हैं। वे अपने पंंजाबी गानों के लिए जानी जाती है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/06/6DpsgVWO6jTLheSG4sYM.jpg)
यशस्वी जायसवाल ने सीजन का पहला अर्धशतक लगाया। पंजाब के खिलाफ मैच में वे शानदार फॉर्म में नजर आए । उन्होंने 45 गेंदों में 67 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने तीन चौके और 5 छक्के लगाए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/06/SzHNux626bpiViMtfGo8.jpg)
मार्को यांसन ने 28 रन के स्काेर पर रियान पराग का कैच छोड़ दिया। कैच छोडना पंजाब की टीम को बहुत भारी पड़ा। रियान पराग ने इसके बाद तेजी से खेलना शुरु किया। उन्होंन ने टीम को 200 के पार पहुंचाया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/06/61OkU4n5DQpEZ9Qdzkjz.jpg)
इस मैच में पंजाब की मालकिन प्रीती जिंटा मौजूद रही। फैंस उनकी झलक पाने को बेताब दिखे। प्रीती अक्सर आईपीएल में अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए जाती हैं। हालांकि इस मैच में पंजाब की टीम की हार हुई।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/06/4mmziOVqLzkMpIdxpsJr.jpg)
मैच के बाद प्रीती जिंटा ने स्टेडियम में मौजूद फैंसे को टीम टी शर्ट बांटती नजर आई। यह मैच पंजाब के होम ग्राउंड मुल्लानपुर में खेला गया था। इस मैदान पर पहली बार 200 से अधिक रन का स्कोर बना ।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/06/h5CyODtBOWdRI4ctnbN1.jpg)
कप्तान श्रेयस अय्यर इस मैच में ज्यादा कुछ खास कर नहीं पाए। वे 10 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर के हाथों बोल्ड हो गए। पिछले दोनों मैचों को जीतने वाली पंजाब की टीम की यह पहली हार है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/06/uKqcojP8DDwEYwoiJjoO.jpg)
मैच के बाद प्रीती जिंटा और कप्तान श्रेयस अय्यर बातचीत करते दिखे। पंजाब ने श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। वे आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)