/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/05/Ef9E7K9HtsECK0jRqSc1.jpg)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/05/eLsHJfioWUon1oERBhe7.jpg)
हार्दिक पांड्या ने इस मैच में 4 ओवर में 36 रन देकर 5 विकेट लिए। वे ऐसा करने वाले आईपीएल इतिहास के पहले कप्तान हैं। इसके साथ ही उन्होंने 16 बॉल में 28 रन की पारी खेली।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/05/mes3T9cl88QAn3bPX9ib.jpg)
एक समय मुम्बई के विकेट लगातार गिर रहे थे। नमन धीर ने आकर टीम का संभालने की कोशिश की। उन्होंने 24 बॉल में 46 रनों की पारी खेली। उनके बैट से 4 चौके और 3 छक्के निकले।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/05/u5S2Oxi7FATg41bZ6DvY.jpg)
सूर्यकुमार यादव का ये 100 आईपीएल मैच था। इस दौरान उनको कस्टमाइज जर्सी गिफ्टी की गई। लखनऊ के खिलाफ मैच में उन्होंने आईपीएल में 400 चौके पूरे किए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/05/G20j8KzkNbQUjEeeEFBH.jpg)
ऋषभ पंत ने इस मैच में फिर निराश किया। वे महज 2 बनाकर आउट हो गए। उन्होंने अब तक खेली 4 पारी में केवल 17 रन बनाए हैं। संजीव गोयनका ऋषभ पंत के आउट होने के बाद मुस्कुराते दिखे।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/05/5eRcRFanuiplPzC7HmU5.jpg)
लखनऊ की तरफ से खेलते हुए डेविड मिलर ने 14 बॉल में 27 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने अपने 3000 आईपीएल रन भी पूरे किए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/05/VdPCnEA4kuMHscGpyJea.jpg)
दिग्वेश राठी ने इस मैच में कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 21 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया। उनको मैन ऑफ द मैच का अवार्ड भी मिला। दिग्वेश को अपने सेलीब्रेशन के कारण मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना भी झेलना पड़ा।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/05/tRerWW12HkyhxGXpS7Gd.jpg)
मैच के बाद लखनऊ टीम के मालिक संजीव गोयनका और मुम्बई इंडियंस के मालिक आकाश अम्बानी के बीच मुलाकात हुई। लखनऊ की इस सीजन की दूसरी जीत है, जबकि मुम्बई इंडियंस की तीसरा हार है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)