/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/18/sara-tendulkar-and-shubman-gill-2025-07-18-15-42-31.jpg)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/18/sara-gill-8-2025-07-18-15-23-44.jpeg)
सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल की एक जैसी लोकेशन वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिससे दोनों के बीच लिंकअप की चर्चा एक बार फिर तेज हो गई है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/18/sara-gill-1-2025-07-18-15-23-44.jpeg)
शुभमन गिल इस समय इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में व्यस्त हैं, वहीं सारा भी इंग्लैंड में छुट्टियां मना रही हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/18/sara-gill-2-2025-07-18-15-23-44.jpeg)
सोशल मीडिया यूजर्स ने दोनों की तस्वीरों की टाइमिंग और बैकग्राउंड को जोड़ते हुए फिर से अफवाहें उड़ानी शुरू कर दी हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/18/5-2025-07-18-15-23-44.jpg)
यह पहला मौका नहीं है जब इन दोनों के लिंकअप की खबरें आई हों। इससे पहले भी कई बार दोनों के रिलेशन की चर्चा हो चुकी है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/18/sara-gill-3-2025-07-18-15-23-44.jpeg)
फैंस मान रहे हैं कि सारा और शुभमन इंग्लैंड में एक-दूसरे से मिल रहे हैं, हालांकि किसी ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/18/sara-and-gill-9-2025-07-18-15-25-41.webp)
कई मौकों पर सारा तेंदुलकर शुभमन गिल के मैचों के दौरान स्टेडियम में देखी गई थीं , जिससे फैंस को शक और गहरा हो गया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/18/gii-and-sara-2025-07-18-15-43-42.webp)
हालांकि, सारा और शुभमन ने कभी भी अपने रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन उनकी तस्वीरें खुद ही बहुत कुछ कहती हैं।