/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/eBAf4ij0sOeRZpv6mUr1.jpg)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/tSFKcVPuchXSHGnK2fku.jpeg)
1/5
नगर निगम के निर्माण कार्यों में नीचे से लेकर ऊपर तक कमीशनखोरी का आरोप लग रहा है। इसके चलते ठेकेदार नाला निर्माण में पिलाई और डामर रोड के किनारे घटिया गुणवत्ता की टाइल्स लगाकर काम की खानापूर्ति कर रहे हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/d0xwsKFwwOmUvccjPKMb.jpeg)
2/5
सड़क किनारे ऐसी टाइल्स लगाई जा रही हैं, जो एक बार ठीक से पटकने पर भी टूट सकती हैं। ऐसी टाइल्स की रोड पटरी एक साल भी चल जाए तो भी बहुत है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/S6Y0MINO3Itz1VpNyapp.jpeg)
3/5
नगर निगम द्वारा बनाए गए नाले एक ही बरसात में धंस जाते हैं। इस बरसात में भी आगे चलकर यही होने की आशंका है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/bHbpGYWscC3KTfwx8tzR.jpeg)
4/5
स्थानीय लोगों में नगर निगम के निर्माण कार्यों में घटिया सामग्री के इस्तेमाल को लेकर आक्रोश है। उनका कहना है कि कमीशनखोरी के चलते जनता के पैसे की बर्बादी हो रही है और उन्हें घटिया निर्माण का सामना करना पड़ रहा है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/eXHdq3ef1hKuhnfqVQfe.jpeg)
5/5
सड़क किनारे बन रहे नाले के अधूरे निर्माण कार्य और बिखरी हुई ईंटों की यह तस्वीर साफ दर्शाती है कि ठेकेदार और संबंधित विभाग कार्य में लापरवाही बरत रहे हैं।
Advertisment