/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/13/i2IZ5rYhZHKyDtvc3lmM.jpg)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/13/KnSISh5AbgxQYctoh6Vo.jpg)
पंजाब और हैदराबाद का मैच देखने के लिए अभिषेक शर्मा के माता पिता भी पहुंचे। अभिषेक ने मैच में 55 गेंदों पर 141 रनों की पारी खेली। अभिषेक की मां ने उनकी जमकर तारीफ की।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/13/fGUBzz3yP5tUjZ15pmxZ.jpg)
अभिषेक ने शतक पूरा करने के बाद अनोखे अंदाज में सेलीब्रेशन किया। उन्होंने जेब से एक पर्ची निकाली। जिस पर लिखा हुआ था ' दिस इज फॉर ऑरेंज आर्मी'। आपको बता दें कि यह अभिषेक का पहला आईपीएल शतक है1
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/13/EZuVnDV31e1MUznUo2uA.jpg)
युजवेंद्र चहल ने अभिषेक शर्मा का कैच छोड दिया। फिर इसके बाद वे रुके नही। उन्होंने 19 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। चहल का कैच छोडना पंजाब को बहुत भारी पड़ गया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/13/vhM2b1VGNoREDOysHprX.jpg)
सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन अपनी फैमिली के साथ मैच देखने पहुंची। हैदराबाद ने लगातार 4 हार के बाद यह मैच जीता। टीम ने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों से हराया था।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/13/eQTMLjDTHvauTFPnz3d1.jpg)
मैच के बाद प्रीती जिंटा पंजाब किंग्स के कोच रिकी पोंटिंग से बात करती नजर आई। पंजाब की इस सीजन की दूसरी हार है। प्रीती जिंटा लगभग हर मैच में टीम को सपोर्ट करने पहुंचती हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/13/mvzO7wZtvPtIxZimeHH4.jpg)
अभिषेक शर्मा ने जैसे ही शतक लगाया, डग आउट में बैठे सनराइजर्स के सभी खिलाड़ी झूम उठे। सभी साथिओं ने अभिषेक की इस पारी की तारीफ की। अभिषेक शर्मा के आउट होने तक वे टीम को जीत की दहलीज तक ले आए थे।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/13/jNLEo3Kft1TGRCxS93sc.jpg)
यह हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था। फैंस सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को सपोर्ट करने के लिए भारी संख्या में मैदान पर मौजूद रहे।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)