/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/01/3QWwzjDWNUylAleyAgkO.jpg)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/01/tDRAL6Zle7xarMK8boNR.jpg)
1/8
शहदाना रबड़ी टोला, पुराना शहर क्षेत्र में तीन दिन पहले नालियों की सफाई के दौरान स्लैब तोड़कर कीचड़ निकाली गई थी, जो अब तक सड़कों पर फैली हुई है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/01/7Aoj8djNZaUDdqcLnHFh.jpg)
2/8
नालियों से निकली गंदगी के कारण सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/01/zM6RPwfmzkdJwl2HHCJs.jpg)
3/8
गंदगी और फिसलन के चलते कई लोग फिसल कर गिरने से बचे हैं; एक टेंपो, जिसमें बच्चे सवार थे, भी गिरते-गिरते बचा।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/01/PpomTABzzjFRmozdpYeO.jpg)
4/8
क्षेत्र की जनता इस बदहाल स्थिति से बेहद परेशान है। शहदाना ढाल रबड़ी टोला से लेकर सूफी टोला तक लगभग पांच मीटर चौड़ी सड़क पूरी तरह जर्जर है
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/01/1XEdc7CYkEm5U789N2P4.jpg)
5/8
सड़कों पर गड्ढे, कीचड़ और टूटी-फूटी नालियों ने हालात और बिगाड़ दिए हैं। जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी ख़ाँ वारसी ने नगर निगम से मांग की है कि क्षेत्र की सड़कों और नालियों की स्थिति को सुधारते हुए जनता को जल्द राहत दी जाए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/01/ZMmEtrGL99gWMIeAOdg5.jpg)
6/8
शहरभर में टूटी-फूटी पुलियों के निर्माण और मरम्मत को लेकर 21 अप्रैल को जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी ख़ाँ वारसी ने नगर निगम पहुँचकर मेयर डॉ. उमेश गौतम को ज्ञापन सौंपा था।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/01/7WWJvJrTVJ3hXlBbDR4P.jpg)
7/8
ज्ञापन के माध्यम से जर्जर पुलियों के कारण आम जनता को हो रही समस्याओं से मेयर को अवगत कराया। इस पर मेयर डॉ. उमेश गौतम ने शीघ्र समाधान का आश्वासन देते हुए आवश्यक निर्देश जारी किए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/01/r1HTEzWR4fIhsZtNbxWG.jpg)
8/8
शहरभर में पुलियों की मरम्मत का कार्य तेजी से चल रहा है। विशेष रूप से दरगाह आला हज़रत क्षेत्र की जर्जर पुलिया का कार्य पूर्ण हो चुका है, और अन्य स्थानों पर भी कार्य प्रगति पर है।
Advertisment