/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/20/3A8rJ1TASuLK8fr4t6Zj.jpg)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/20/Goh3ZAm8aEAyHoTez4CS.jpg)
अब्दुल हफीज कारदार
अब्दुल हफीज कारदार का जन्म 17 जनवरी 1925 को लाहौर में हुआ था। कारदार ने 1946 में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम के लिए टेस्ट में डेब्यू किया। भारत के लिए उन्होंने सिर्फ तीन टेस्ट मैच ही खेले। भारत से खेलने के बाद अब्दुल पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बन गए थे
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/20/h7UiaaQvgvkQRc1C4dLc.jpg)
पाकिस्तान क्रिकेट के कहे जाते हैं जनक
पाकिस्तान के लिए अब्दुल हफीज ने 23 टेस्ट मैच खेले। इन सभी में कप्तान ही थे। उन्हें पाकिस्तानी क्रिकेट का जनक भी माना जाता है। उन्होंने अपने करियर में कुल 26 टेस्ट मैच खेलकर 921 रन बनाए और 21 विकेट हासिल किए। कारदार पाकिस्तान बोर्ड ऑफ कंट्रोल और सेलेक्टर्स के चेयरमैन भी बने थे।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/20/6Joc81Rg2rjW9dfxYqex.jpg)
आमिर इलाही
आमिर इलाही ने भारत और पाकिस्तान दोनों देशों की तरफ से क्रिकेट खेला है। उन्होंने 12 दिसंबर 1947 में भारतीय टीम के लिए टेस्ट में डेब्यू किया था। जो उनका भारत के लिए एकमात्र टेस्ट मैच था।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/20/SUxVAH4MriDqbGrBFUlj.jpg)
सिर्फ 6 टेस्ट मैच खेले
आमिर इलाही ने भारत के लिए एकमात्र टेस्ट खेलने के बाद पाकिस्तान के लिए 5 टेस्ट मैच खेले। उन्होंने अपना आखिरी मैच साल 1952 में पाकिस्तान की तरफ से भारत के खिलाफ खेला था। अपने करियर के 6 टेस्ट मैचों में आमिर इलाही ने कुल 82 रन बनाए और 7 विकेट लिए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/20/UMHZr7BC6h1mYO43pEkT.jpg)
गुल मोहम्मद
गुल मोहम्मद का जन्म 15 अक्टूबर 1921 का लाहौर में हुआ था। वह तेजतर्रार बैटिंग और मध्यम गति से गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते थे। गुल मोहम्मद ने भारत के लिए 8 टेस्ट और पाकिस्तान के लिए सिर्फ एक ही टेस्ट मैच खेला।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/20/I9inzmtWEg6CwwYbjHBk.jpg)
पाकिस्तान के खिलाफ खेला मैच
गुल मोहम्मदआजादी के तुरंत बाद पाकिस्तान नहीं गए थे। उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच साल 1952 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। बाद में वो पाकिस्तानी टीम में शामिल हो गए। उन्होंने अपने करियर के 9 टेस्ट मैचों में 205 रन बनाए। इसके अलावा दो विकेट हासिल किए।