/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/05/SdmH84x1HIqXaMATYIoy.jpg)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/05/FwNhLdALbYIxNlGR6wk7.jpeg)
1/5
बरेली स्थित ऐतिहासिक काली बाड़ी मंदिर में राम नवमी के पावन अवसर पर उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब। आरती की लौ, घंटियों की गूंज और भक्तों की एकाग्रता ने मंदिर परिसर को भक्तिमय बना दिया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/05/5Jhg24x2yFT8VEnloHSW.jpeg)
2/5
इस अवसर पर मंदिरों को भव्य और दिव्य तरीके से सजाया गया। आरती में बड़ी संख्या में माता के भक्त शामिल हुए और मां की पूजा अर्चना की।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/05/TlfxNJRw1PrPXkZ3MEYi.jpeg)
3/5
कुछ भक्त इस शुभ अवसर को यादगार बनाने के लिए सेल्फी लेते हुए नजर आ रहे हैं। एक ओर आस्था की गहराई है, तो दूसरी ओर खुशी के पलों को संजोने की चाह।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/05/PNXvwFNhENOhnHMQvsjJ.jpeg)
4/5
बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए उमड़े हुए हैं। मंदिर की दीवारों पर टंगी हुई विशाल पीतल की घंटियाँ वातावरण में भक्तिभाव की गूंज भर रही हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/05/yEQhrcks2y6ntZlQD9Pr.jpeg)
5/5
भोर से ही ही श्रद्धालुओं ने माता के दर्शनों के लिए मंदिर पहुंचना शुरू कर दिया। इस दौरान मंदिर के बाहर लंबी-लंबी भक्तों की कतारें नजर आईं।
Advertisment