/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/26/oVH3PWWJFbvEtSPjSQf8.jpg)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/26/OEjrz3DYsn2vQgLtav2c.jpg)
1/7
गर्मी से बचाव के लिए दुपट्टा बंधी युवती कलेक्ट को जाती हुई।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/26/7uYcW0qw2dGQjlq6yNnv.jpg)
2/7
तेज धूप होने के कारण इस युवती ने छतरी का सहारा लिया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/26/jj9Q5JlFRgT0vWtnOoSX.jpg)
3/7
गर्मी का कहर लगातार जारी है, जिससे सूरज की तेज तपिश ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। अप्रैल माह के अंत में ही तापमान असामान्य रूप से बढ़ गया है, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। गर्मी का पारा तेज रहा। बचाव के लिए इन युवतियों ने आंखों पर चश्मा लगाया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/26/pLZwbvRIeBKkfd4yn5LH.jpg)
4/7
तेज धूप और गर्म हवाओं के कारण लोगों को घरों से बाहर निकलने में भी परेशानी हो रही है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/26/Oom4vsRpwmKMIAd0rwfa.jpg)
5/7
मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक गर्मी से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं जताई है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने और गर्मी से बचाव के लिए आवश्यक उपाय करने की सलाह दी गई है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/26/iXo05QtoIkJbFXVLel7z.jpg)
6/7
मौसम में डिहाइड्रेशन, लू लगने और अन्य गर्मी जनित बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है, इसलिए लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी पीना चाहिए और धूप में निकलने से बचना चाहिए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/26/MGx3spSHAGQMIhxiwHKX.jpg)
7/7
गर्मी के इस बढ़ते प्रकोप ने हर वर्ग के लोगों को चिंता में डाल दिया है और सभी बेसब्री से मानसून का इंतजार कर रहे हैं, ताकि इस असहनीय गर्मी से राहत मिल सके।
Advertisment