/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/02/G4VCNsyfC0OjcSc5HHjF.jpg)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/02/pg01-800545.jpg)
1/7
बरेली नगर निगम के वार्ड 24 (स्वाले नगर) और वार्ड 25 (बाकरगंज) की सड़कों की स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई है। बरसात से पहले ही इन क्षेत्रों की सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं, जिनमें कीचड़ भरने से आवागमन में भारी कठिनाई हो रही है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इन सड़कों की मरम्मत लंबे समय से नहीं हुई है, जिससे बारिश के मौसम में जलभराव और फिसलन की समस्या और भी गंभीर हो सकती है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/02/pg02-741262.jpg)
2/7
जब इधर से वाहन गुजरते हैं तो कीचड़ उछलकर राहगीरों के कपड़ों पर गिरता है। उससे राहगीरों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/02/pg03-143721.jpg)
3/7
दूल्हा मियाँ मज़ार के सामने रेलवे क्रासिंग से स्वाले नगर ईदगाह जाने वाले रास्ते पर बेहिसाब गड्ढे हैं। सड़क का गड्डा मुक्त्त होना ज़रूरी है। शमशाम भूमि रेलवे क्रासिंग से बाकरगंज की ओर जाने वाले रास्ते की सड़क भी कई जगह से टूटी है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/02/pg04-312940.jpg)
4/7
7 जून को ईदुल अज़हा के मौके पर मुस्लिम समाज के लोग इन्ही दोनों रास्तो से ईदगाह पहुँचते है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि जनता की सहूलियत के लिये दोनों सड़को को गड्डा मुक्त करना ज़रूरी है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/02/pg05-845385.jpg)
5/7
राहगीरों और रिहाइशी लोगों को राहत मिल सके। जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी ख़ाँ वारसी ने नगर मेयर डॉ उमेश गौतम से बदहाल सड़को के मरम्मत की मांग करते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीदे वतन नवाब हाफ़िज़ रहमत ख़ाँ का मकबरा भी इसी रास्ते पर है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/02/pg06-578230.jpg)
6/7
स्थानीय निवासियों का कहना है कि इन दोनों क्षेत्रों की सड़कें लंबे समय से मरम्मत का इंतजार कर रही हैं। छोटी-मोटी बारिश में भी यहाँ जलभराव हो जाता है, और नालियों के चोक होने के कारण गंदा पानी सड़कों पर फैल जाता है। ऐसे में मानसून की तेज बारिश के दौरान स्थिति और भी भयावह होने की आशंका है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/02/pg07-944000.jpg)
7/7
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)