/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/04/7XNGqQ2W6ug49rxDGSuo.jpg)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/04/xyfxTvHob8ZnebnsgfiO.jpg)
1/5
माधोवाड़ी में काफी समय से नाला चोक पड़ा है। नाले में कूड़ा इकट्ठा की वजह से भारी मात्रा में सिल्ट जमा हो गई, इससे भयंकर दुर्गंध आती। इस वजह से इसके पास खड़ा तक होना मुश्किल है। आसपास के लोगों ने बताया कि काफी समय से इस नाले की सफाई नहीं हुई है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/04/6sGckyu8BQeg8goi5TEt.jpg)
2/5
गंगापुर चौराहे पर भी नाला चोक पड़ा है, इसकी भी काफी समय से सफाई नहीं हुई है। सफाई न होने की वजह से पानी का बहाव बेहद धीमा हो गया है। लोगों का कहना है कि नियमित सफाई न होने की वजह से नाले की यह स्थिति है। कुछ लोग भी इसमें कूड़ा फेंकते हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/04/eOPYOdp5Gd9No0RjiS7l.jpg)
3/5
नगर निगम के सामने एलन क्लब सब्जी मंडी के पास ही नाला चोक पड़ा है। नाले में भारी मात्रा में सिल्ट जमा है। नियमित सफाई न होने की वजह से नाले में झाड़ियां उग आई है। नाले का यह हाल तब है जब सामने ही नगर निगम का कार्यालय है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/04/fIFIucKl3Qz89ummXjYU.jpg)
4/5
कोहाड़ापीर पेट्रोल पंप के पास दुकानदारों ने नाले के ऊपर अतिक्रमण कर रखा है। कई दुकानदारों ने नाले के ऊपर ग्रिल डालकर उस अपना सामान रख रखा है। यहां भी नाले का हाल अन्य स्थानों जैसा ही है। लोगों का कहना है कि इस नाले की काफी समय से सफाई नहीं हुई है। एक स्थान पर तो दुकानदारों ने कचरा फेंक-फेंककर नाला पाट दिया है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/04/MIMP766QhVqrCkRYuUgJ.jpg)
5/5
सिविल लाइंस इलाके में एमसीआई प्लाजा के सामने बने नाला का हाल तो और भी बुरा है। पतझड़ में पेड़ों के पत्ते गिरने की वजह से नाला पूरी तरह पत्तों से भर गया है। कई जगह नाले के ऊपर पड़ा स्लैब भी टूट चुका है।
Advertisment