/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/07/pm-modi-31-2025-10-07-15-23-10.jpg)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/07/pm-modi-33-2025-10-07-15-28-36.jpg)
सैलानियों ने कोंगेडोरी में जमकर अठखेलियां कीं
गुलमर्ग में सोमवार को सीजन की पहली बर्फबारी हुई, इस दौरान सैलानियों ने कोंगेडोरी में जमकर अठखेलियां कीं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/07/gulmarg-2025-10-07-15-29-54.jpg)
सैलानियों ने कैमरे में कैद किए सुखद क्षण
कोंगेडोरी में स्नोफॉल के दौरान सैलानियों ने जमकर फोटोग्राफी की। इन सुखद क्षणों को कैमरे में कैद करने के लिए सैलानी काफी उत्सुक नजर आए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/07/selfi-2025-10-07-15-34-03.jpg)
सैल्फी लेते नजर आए सैलानी
स्नोफॉल के बाद पसरी सफेद चादर को सैलानियों ने कैमरे में कैद करने के लिए सैल्फी भी लीं और सीजन की पहली बर्फबारी के गवाह बने। jammu kashmir | gulmarg snowfall | gulmarg snowfall update
/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/07/gulmarg-2025-10-07-15-38-50.jpg)
सुरक्षाबल डयूटी पर मुस्तैद नजर आए
एक ओर जहां गुलमर्ग पहुंचे सैलानी जमकर स्नोफॉल का आनंद ले रहे थे वहीं दूसरी ओर सुरक्षा बल छाते के साथ अपनी डयूटी पर मुस्तैद नजर आए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/07/snowfall-in-kashmir-2025-10-07-15-49-32.jpg)
सैलानियों ने लिया धुंधलाते नजारों का लुत्फ
सोमवार को जब गुलमर्ग में सीजन की पहली स्नोफॉल हुई तो लोगों ने जमकर धुंधलाते नजारों को लुत्फ लिया। इस दौरान सैलानियों ने रोप-वे से भी सैर का मजा लिया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/07/snowfall-2025-10-07-15-53-05.jpg)
छोटे बच्चों ने भी लिया स्नोफॉल का आनंद
सोमवार को जब गुलमर्ग में सीजन की पहली बर्फबारी हुई तो सैलानियों के साथ बच्चे में मस्ती करते नजर आए। ठंड से बचने के गर्म कपड़ों में लिपटे बच्चों ने खूब आनंद लिया।