/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/23/v4yhtBCmhnVywFkhkB4A.jpg)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/23/iX5duS3XXMKy7jKAeVEk.jpg)
1/6
बिहारकला क्षेत्र में अधूरी पड़ी सड़क पर बने गहरे गड्ढों के कारण स्थानीय निवासियों, विशेष रूप से बुजुर्गों और बच्चों के लिए सड़क पर सुरक्षित चलना बेहद कठिन हो गया है। आए दिन दुर्घटना की आशंका बनी रहती है, जिससे लोगों में रोष और चिंता का माहौल है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/23/gvAvg7GVpeQ9mOkCMi18.jpg)
2/6
पुराना शहर के मोहल्ला काज़ी टोला स्थित हाजी पिल्लू की गली की सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे राहगीरों के लिए मुसीबत बने हुए हैं, जिससे स्थानीय निवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/23/2wzAEH20prMi8xSoHv7r.jpg)
3/6
मुंशी नगर में भी सड़कों का बुरा हाल है, जहां मुख्य सड़क से लेकर अंदर की कई सड़कें बदहाल स्थिति में हैं। जलभराव के कारण लोगों का सड़कों से निकलना भी दूभर हो रहा है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/23/87CHkqulT4MGfGJGc2Jf.jpg)
4/6
स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ समय बाद बरसात आने वाली है, जिससे इन इलाकों में जलभराव की समस्या और भी गंभीर हो जाएगी।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/23/t6M6vZOW4iBSjlntQBVQ.jpg)
5/6
समय-समय पर नालों और नालियों की सफाई होना अत्यंत आवश्यक है, ताकि सड़कों पर नाले का पानी न भरे। कॉलोनी की मुख्य सड़क के साथ-साथ अंदर की सड़कों का निर्माण भी जरूरी है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/23/ymMPO1eWkDSACkFoOsfn.jpg)
6/6
बिहारकला क्षेत्र में अधूरी पड़ी सड़क और उस पर बने गहरे गड्ढे आए दिन दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे हैं। सड़क की जर्जर स्थिति ने राहगीरों की परेशानियों को कई गुना बढ़ा दिया है। विशेषकर बुजुर्गों और बच्चों के लिए इस मार्ग पर सुरक्षित रूप से चलना एक बड़ी चुनौती बन चुका है।
Advertisment