/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/02/tenniss-2025-07-02-18-40-53.png)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/02/1-2025-07-02-18-42-32.webp)
अलेक्जेंडर जेरव
विम्बलडन के तीसरी वरीयता प्राप्त अलेक्जेंडर जेरव को पांच सेटों के रोमांचक मुकाबले में फ्रांस के आर्थर राइडरनेक के हाथों हार का सामना करना पड़ा। बराबरी पर चले रहे इस मैच में फ्रेंच खिलाड़ी ने अपना धैर्य बनाए रखा और आखिर में 7-6 (3), 6-7 (10), 6-3, 6-7 (7), 6-4 सेट से मैच अपने नाम कर लिया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/02/2-2025-07-02-18-43-25.webp)
लोरेंजो मुजेटी ( इटली )
विम्बलडन के सातवे नम्बर के खिलाड़ी इटली के लोरेंजो मुजेटी जॉर्जिया के निकोलज बासविलास्विली का सामना नहीं कर पाए। महज चार सेटों में ही वे मैच हार गए। हालांकि उन्होंने दूसरे सेट में वापसी की, लेकिन वे इस मुकाबले को 2-6, 6-4, 5-7, 1-6.से हार गए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/02/3-2025-07-02-18-46-50.webp)
होगर रून ( डेनमार्क )
डेनमार्क के होगर रून बिम्बलडन के आठवे नम्बर के खिलाड़ी हैं। होगर को चिली के निकोलस जेरी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। शुरुआती दो सेट होगर के नाम रहे, लेकिन वे निकोलस के पलटवार का सामना नहीं कर पाए। निकोलस ने दो सेट हारने के बाद 4-6, 4-6, 7-5, 6-3, 6-4 से यह मैच जीत लिया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/02/4-2025-07-02-18-47-58.webp)
डेनिल मेदवेदेव ( रूस)
डेनिल मेदवेदेव विम्बलडन रैंकिंग में नौवे स्थान पर हैं, चार सेटों में ही बेंजामिन बोंजी से हार गए। मेदवेदेव दो टाईब्रेक गवाने के बाद वापसी नहीं कर पाए । वे 6-7(2), 6-3, 6-7(3), 2-6 से यह मैच हार गए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/02/5-2025-07-02-18-50-18.webp)
फ्रेंसिस्को सेरेंडोलो ( अर्जेंटीना)
बिम्बलडन के 16वी वरीयता प्राप्त फ्रेंसिस्को सेरेंडोलो ने शानदार शुरुआत की, लेकिन वे पुर्तगाल के न्यूनो बोर्गेस के सामने टिक नहीं पाए। फ्रेंसिस्को सेरेंडोलो ने पहला सेट जीतने के बाद तीन सेटों में हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने यह मैच 6-4, 3-6, 6-7(5), 0-6 से गंवा दिया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/02/6-2025-07-02-18-51-08.webp)
यूगो हम्बर्ट ( फ्रांस )
18वी वरीयता प्राप्त फ्रांस के यूगो हम्बर्ट हमवतन गेयल मोनफील्स से हार गए। हम्बर्ट ने मैच को पांच सेट तक तक खींचा, लेकिन आसि वे 4-6, 6-3, 7-6 (7), 5-7, 2-6. से हार गए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/02/7-2025-07-02-18-51-50.webp)
अलेक्सी पोप्रिन (ऑस्ट्रेलिया)
विंबलडन के 20वें वरीयता प्राप्त ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलेक्सी पोपिरिन को आर्थर फेरी ने हराकर बाहर कर दिया। तीसरा सेट जीतने के बावजूद पोपिरिन उस लय को बरकरार नहीं रख सके और चार सेटों के मुकाबले में 4-6, 1-6, 6-4, 4-6 से हार गए।