/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/11/img-20250911-wa0000-2025-09-11-01-26-39.jpg)
नाले में लाश मिलने के बाद लोगों की जुटी भीड़, मौके पर पड़ताल करती हुई पुलिस। Photograph: (वाईबीएन)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। बारा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गींज में उस समय सनसनी फैल गई जब नहर पुलिया के समीप नाले में एक अधेड़ का शव मिला। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। मृतक के चेहरे पर मछलियों के काटने के निशान मिले। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मौत कैसे हुई है इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/11/img-20250911-wa0002-2025-09-11-01-28-21.jpg)
नाले के बाहर निकला था हाथ
मृतक की पहचान हरिश्चन्द्र मुसहर (50) पुत्र मुन्ना लाल, निवासी ग्राम पंचायत गींज मजरा पूरे बैजनाथ के रूप में हुई है। वह गांव के समीप स्थित देशी शराब की दुकान से शराब लेकर नहर किनारे बैठा था। वह पत्नी के साथ शराब पी रहा था। कुछ देर बाद पत्नी वहां से चली गई तो वह अकेला शराब पीता रहा। जिसके बाद उसका शव नाले में पड़ा मिला। सुबह जब ग्रामीण वहां से गुजरे तो नाले में हाथ दिखाई देने पर हड़कंप मच गया। सूचना पर ग्राम प्रधान राम गुलाब बिंद और पुलिस मौके पर पहुंची। एसीपी बारा कुंजलता ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया। एसीपी ने बताया मृतक नाले के बगल में शराब पी रहा था। नशे की हालत में गिरने से उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उसके बाद स्थिति साफ हो जाएगी। लोगों ने बताया कि हरिश्चन्द्र मजदूरी और जंगल से लकड़ी-पत्ते बीनकर परिवार का पालन-पोषण करता था। बेटी की मौत के बाद उसकी नातिन उसके पास ही रहती है। उसकी मौत के बाद पत्नी और नातिन बेसहारा हो गईं हैं।
ह भी पढ़ें:टूरिस्ट बस ने बाइक सवार दो युवकों को कुचला, मौत के बाद ग्रामीणों ने हाईवे किया जाम
यह भी पढ़ें:आज से फाफामऊ पुल बंद, 15 दिन तक शहरियों की बढ़ी मुश्किलें, 32 किमी लंबा होगा सफर
यह भी पढ़ें: खलिहान के अतिक्रमण को लेकर आपराधिक कार्यवाही कानूनी प्रक्रिया का दुरूपयोग,-हाईकोर्ट