Advertisment

High Court News: पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां की डूंगरपुर कांड में जमानत मंजूर

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पूर्व सपा सांसद व समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान की डूंगरपुर कांड के मुकदमे में जमानत मंजूर कर ली है।

author-image
Abhishak Panday
hahah_1600871234

फाइल फोटो Photograph: (वाईबीएन)

प्रयागराज, वाईबीएन विधि संवाददाताइलाहाबाद हाईकोर्ट ने पूर्व सपा सांसद व समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान की डूंगरपुर कांड के मुकदमे में जमानत मंजूर कर ली है। यह आदेश न्यायमूर्ति समीर जैन ने इस मामले में रामपुर के विशेष न्यायालय एमपी/एमएलए से मिली सजा के विरुद्ध अपील के साथ दाखिल जमानत अर्जी पर बुधवार को दिया। कोर्ट ने ठेकेदार बरकत अली और मोहम्मद आजम खान की अर्जियों पर एकसाथ सुनवाई के बाद गत नौ अगस्त को आदेश सुरक्षित कर लिया था।

सजा के विरुद्ध अपील के साथ दाखिल की थी जमानत अर्जी

गौरतलब है कि 30 मई 2024 को रामपुर की स्पेशल कोर्ट एमपी/एमएलए ने मोहम्मद आजम खान को 10 साल कैद की सजा सुनाई थी। आजम खान ने सजा के फैसले को आपराधिक अपील के माध्यम से चुनौती दी है। डूंगरपुर मामले में अबरार ने अगस्त 2019 में रामपुर के गंज थाने में आजम खान, रिटायर सीओ आले हसन खान और ठेकेदार बरकत अली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। शिकायतकर्ता अबरार के अनुसार दिसंबर 2016 में आजम खान, रिटायर सीओ आले हसन खान और ठेकेदार बरकत अली ने उसे पीटा था। उन्होंने उसके घर को भी तोड़ दिया और जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में विशेष अदालत एमपी/एमएलए ने आजम खान को 10 साल और ठेकेदार बरकत अली को सात साल कैद की सजा सुनाई थी। डूंगरपुर बस्ती में रहने वाले लोगों ने कॉलोनी को खाली कराने के नाम पर 12 मामले दर्ज किए थे। रामपुर के गंज थाने में लूट, चोरी, हमला सहित विभिन्न धाराओं के तहत ये मुकदमे दर्ज किए गए थे।

यह भी पढ़ें: कॉलेज कैंपस में 12वीं के छात्र की सहपाठियों ने की चाकू से हत्या

यह भी पढ़ें: टूरिस्ट बस ने बाइक सवार दो युवकों को कुचला, मौत के बाद ग्रामीणों ने हाईवे किया जाम

Advertisment

यह भी पढ़ें: आज से फाफामऊ पुल बंद, 15 दिन तक शहरियों की बढ़ी मुश्किलें, 32 किमी लंबा होगा सफर

Prayagraj News
Advertisment
Advertisment