/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/03/img_20250902_143420_1-2025-09-03-21-01-05.jpg)
प्रतिकात्मक
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता: मध्य प्रदेश भेजी जा रही यूरिया की कालाबाजारी का भंडाफोड़ बुधवार को जिला कृषि विभाग की टीम ने किया। जिला कृषि अधिकारी केके सिंह ने बारा थाना क्षेत्र के जारी कस्बे के तेलघना में छापेमारी की गई। जहां से एक बोलेरो पिकअप वाहन पकड़ा गया, जिसमें 60 बोरी यूरिया लदी मिली। वाहन चालक आशीष गुप्ता निवासी मनगवां (रीवां) को पकड़ा, उसने पूछताछ में बताया कि वह प्रयागराज से यूरिया खरीदकर मध्य प्रदेश ले जाकर किसानों को बेचता है। उसने यह भी बताया कि यह खाद आशीष इंटरप्राइजेज, तेलघना से खरीदी गई थी।
स्टॉक चेकिंग में भी माल मिला कम
जिसके बाद टीम वहां पहुंची, जहां निरीक्षण के दौरान आशीष इंटरप्राइजेज के बगल स्थित गोदाम में भी अनियमितताएं पाई गई। इस दौरान स्टॉक की गिनती कराने पर पोर्टल पर प्रदर्शित स्टॉक की तुलना में मौके पर यूरिया 500 बोरी, डीएपी 5 बोरी, एपीएस 221 बोरी तथा एसएसपी 17 बोरी कम पाई गई। पूछताछ के दौरान विक्रेता आवश्यक अभिलेख भी प्रस्तुत नहीं कर सका।
गोदाम किया सीज
जिला कृषि अधिकारी ने मौके पर ही गोदाम को सीज कर बारा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। साथ ही गोदाम से चार नमूने लेकर प्रयोगशाला परीक्षण के लिए भेजा गया है। जिसके बाद बोलेरो पिकअप और 60 बोरी यूरिया थाना बारा पुलिस की सुपुर्दगी में दे दी गई है। इस दौरान पूरी कार्रवाई में विषय वस्तु विशेषज्ञ बारा मुकेश कुशवाहा, उर्वरक सहायक प्रशांत कुशवाहा समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। जिला कृषि अधिकारी केके सिंह ने कहा कि जनपद में उर्वरकों की कालाबाजारी, टैगिंग, ओवररेटिंग या अवैध परिसंचरण की किसी भी सूचना पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
Prayagraj News : प्रयागराज के हाईवाें पर संकट से घिरा ‘सफर’
Prayagraj News : अंदावा में होगा गणपति विसर्जन, डीएम ने देखी व्यवस्था
यह भी पढ़ें :
up news | yogi up news today | up news live today live | up news in hindi | up news breaking | up news hindi | up news update | UP news 2025