/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/08/img-20250908-wa0020-2025-09-08-15-27-23.jpg)
कूड़ा गाड़ी से अबरार की मौत के बाद मौके पर जुटी भीड़। Photograph: (वाईबीएन)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। करेली थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह नगर निगम की कूड़ा गाड़ी ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। नरूल्ला रोड पर तेज रफ्तार से आ रही कूड़ा गाड़ी ने बैंककर्मी अबरार अहमद (33) को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया। वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों ने हंगामा किया। सूचना पर पुलिस पहुंची और पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं घटना को अंजाम देकर कूड़ा गाड़ी चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला।
पत्नी और बेटी को छोड़कर लौट रहे थे घर
जानकारी के अनुसार, अबरार अहमद मूल रूप से शाहजहांपुर के रहने वाले थे और बैंक में कार्यरत थे। कुछ माह पूर्व उनका तबादला प्रयागराज हुआ था। वह अपने परिवार के साथ करेली इलाके में रह रहे थे। सोमवार सुबह करीब 6:30 बजे वह अपनी पत्नी और दो वर्षीय बेटी को बाइक से छोड़कर घर लौट रहे थे। उनकी पत्नी प्रतापगढ़ के एक स्कूल में टीचर है। इसी दौरान पीछे से आ रही नगर निगम की कूड़ा गाड़ी ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे अबरार सड़क पर गिर पड़े और गाड़ी का पहिया उनके सिर पर चढ़ गया। सिर कुचल जाने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
कूड़ा गाड़ी छोड़कर भागा चालक
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चालक तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चला रहा था। घटना के बाद वह वाहन छोड़कर भाग निकला। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि पत्नी और मासूम बेटी को अब तक इस हादसे की पूरी जानकारी नहीं दी गई है। अबरार के परिचितों का कहना है कि वह बेहद मिलनसार स्वभाव के थे और प्रयागराज में परिवार के साथ नई जिंदगी शुरू करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन एक पल के हादसे ने सबकुछ उजाड़ दिया। स्थानीय लोगों ने नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कड़ा विरोध जताया और मांग की कि फरार चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। घटना के बाद क्षेत्र में शोक और आक्रोश दोनों का माहौल है।
यह भी पढ़ें: जमीन के विवाद में पिता ने बेटे की कुल्हाड़ी से गर्दन काट की हत्या
यह भी पढ़ें: लापरवाह अफसरों पर डीएम की गाज, कई को प्रतिकूल प्रविष्टि, नोटिस और कार्रवाई की संस्तुति
यह भी पढ़ें: दुष्कर्म कर वीडियों बनाया, ब्लैकमेल से परेशान पीड़िता फंदे पर लटकी