/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/22/23-2025-08-22-09-51-14.jpeg)
टांडा सीएचसी में मृतक के परिजन और पुलिस। इंसेट में मृतक की फाइल फोटो। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। दो मोटरसाइकिलें आमने सामने से टकरा गईं। हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराके शव परिजनों को सौंप दिए हैं।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/22/23-2025-08-22-09-51-56.jpeg)
गुरुवार की शाम लगभग 6 बजे टांडा कोतवाली की चौकी दढ़ियाल क्षेत्र अंतर्गत जटपुरा की नहर पर दो बाइकों की आमने सामने की जोरदार भिड़ंत हो गयी। जिसमें बाइक चालक मुरसलीन रजा व बाइक पर साथ बैठी चाची नसरीन (45) पत्नी अबरार तथा आकिब (15) पुत्र अबरार निवासी चक लोहर्रा मिलक थाना भगतपुर मुरादाबाद और दूसरी बाइक पर सवार दिनेश निवासी कुंडेश्वरी थाना टाण्डा गम्भीर रूप से घायल हो गए।जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से एम्बुलेंस द्वारा नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया,जहां चिकित्सकों ने मुरसलीन रजा व दिनेश को मृत घोषित कर दिया,जबकि नसरीन के गम्भीर चोट आई है,जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।जबकि हादसे में आकिब को मामूली चोट आई है।बताते हैं कि मुरसलीन अपनी चाची व चचेरे भाई के साथ लांबाखेड़ा स्थित अपने एक रिश्तेदार की मौत में शामिल होने जा रहा था।बाकी दिनेश जरूरी काम निपटाकर अपने घर कुंडेश्वरी लौट रहा था।हादसे की सूचना पर दोनों परिवारों में कोहराम मच गया।पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।परिजन भी मौके पर पहुंच गए,जिनका रो-रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: पहाड़ी गेट और किला क्षेत्र में चला बिजली चेकिंग अभियान 22 नामजद
Rampur News: सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय के कार्यालय तंबाकू मुक्त घोषित
Rampur News: विश्व मच्छर दिवस पर सोर्स रिडक्शन की कार्यवाही, घर-घर दौड़ी टीम
Rampur News: साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाकर रजा कालेज में विद्यार्थियों को किया जागरूक