/young-bharat-news/media/media_files/2025/12/03/1003105865-2025-12-03-21-30-12.jpg)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। शासन द्वारा मूल्य समर्थन योजना के तहत चार केंद्रों पर उरद, मूंग, तिल और मूंगफली की खरीद होगी। खरीद एक नवंबर से 29 जनवरी 2026 तक होगी।
खरीद को लेकर सहकारिता विभाग की और से तैयारी शुरू कर दी गई है। खरीद के लिए जनपद में चार केंद्र स्थापित किया गए हैं। बी पैक्स रहसेना मिलक पीसीयू नवीन मंडी मिलक, बी पैक्स बिलासपुर नवीन मंडी, सत्यम किसान प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड शाहबाद, बी पैक्स पटवाई मे मंडी हब पटवाई केंद्र स्थापित किया गया हैं। सहकारिता विभाग के सहायक आयुक्त डॉ गणेश गुप्ता ने बताया कि इन क्रय केदो पर मूंग 8768 रुपए प्रति कुंतल, मूंगफली 7263 रुपए प्रति कुंतल, उड़द 7800 रुपए प्रति कुंतल तिल 9846 रुपए प्रति कुंतल की दर से विक्रय कर सकते हैं। कहा कि किसान निर्धारित अवधि में ही अपनी उपज लेकर क्रय केंद्रों पर पहुंचें।
यह भी पढ़ें:-
Rampur News: दिव्यांग बच्चों ने खेलकूद प्रतियोगिता में दिखाया दम
Rampur News: जनता दर्शन में जिलाधिकारी ने दिव्यांग लाभार्थी को प्रदान की ट्राईसाइकिल
Rampur News: छूटे हुए बच्चे और गर्भवती महिलाओं का कराया गया टीकाकरण, भाजपा जिलाध्यक्ष ने की शुरुआत
Rampur News: डाक्टर अपनी बेटी को कार चलाना सिखा रहे थे, टक्कर लगने से गर्भवती महिला की मौत
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)