Advertisment

Rampur News: कोसी मंदिर गोशाला में गायों की पूजा करके खिलाए खरबूजा-तरबूजा

रामपुर में अखिल भारतीय सर्व वैश्य एकता महासभा की ओर से गायों का पूजन करके तरबूजा खरबूजा खिलाया गया। साथ ही गो माता की पूजा अर्चना भी की गई।

author-image
YBN EDITOR
रामपुर

गोशाला में गायों को खिलाती हिलाएं। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन संवाददाता

अखिल भारतीय सर्व वैश्य एकता महासभा ने कोसी मार्ग स्थित गोशाला में गायों एवं बछड़ों के लिए तरबूज एवं हरे चारे का भोज कराया। इस मौके पर सर्वप्रथम भजन कीर्तन करके ईश्वर की वंदना की गई तत्पश्चात गो माता के मस्तक पर तिलक एवं अक्षत लगाकर पूजन कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।

इस कार्यक्रम में श्री त्रिपुरेश्वरी शक्तिपीठ की कार्यकारिणी अध्यक्ष डॉ प्रियंका शुक्ला को बीना रानी ने आमंत्रित किया। इस मौके पर अखिल भारतीय सर्व वैश्य एकता महासभा के प्रदेश अध्यक्ष गौरव अग्रवाल, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष पारुल अग्रवाल, महिला मंडल अध्यक्ष प्रतिभा अग्रवाल, मंडल उपाध्यक्ष देवेश गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष प्रभात अग्रवाल, प्रीती गुप्ता, कोमल मित्तल, प्रियंका रस्तोगी, ज्योति गुप्ता, अमन फार्मा ट्रेडर्स के जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, मदद आस की राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतीक शर्मा, जिला महामंत्री कुशल गुप्ता, प्रियंका रस्तोगी,  मण्डल उपाध्यक्ष सरिता विश्नोई, आरना गुप्ता, नीलम सिंघल, अनु शर्मा, रंजीता अग्रवाल, सुबोध अग्रवाल, विपुल अग्रवाल, प्रीति गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

रामपुर
गाय माता की पूजा करने अभीं अः Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )
Advertisment
रामपुर
कोसी मंदिर में मौजूद वैश्य संगठन के पदाधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

यह भी पढ़ें-

Advertisment

Rampur News: रेडिको खेतान और आर्ट आफ लिविंग कर रहा जल संरक्षण, भूजल स्तर बढ़ाने को लगेंगे 35 इंजेक्शन वेल

Rampur News: मथुरा में हरित शिक्षक सम्मान से नवाजी गईं रामपुर की शिक्षिकाएं

Rampur News: सुरक्षित यातायात के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार ने दो पहिया वाहन चालकों को वितरित किए हेलमेट

Advertisment

Rampur News: अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन 1 जून को कराएगा भजन संध्या, मेधावी छात्र होंगे सम्मानित

Advertisment
Advertisment