/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/06/1759760024853-2025-10-06-19-44-04.jpeg)
रांची वाईबीएन डेस्क : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने आज हेमंत सरकार पर सिमडेगा में चर्च सुरक्षा बैठक को लेकर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में झारखंड में आदिवासी धार्मिक स्थलों और मंदिरों पर लगातार अतिक्रमण, हमले और विवाद हुए हैं, लेकिन सरकार ने उन घटनाओं के प्रति कभी संवेदनशीलता नहीं दिखाई। वहीं, सिमडेगा में चर्च के लिए विशेष सुरक्षा की व्यवस्था पर प्रशासनिक बैठक आयोजित करना अनुचित और पक्षपाती कदम है।
चर्च सुरक्षा बैठक पर उठाए सवाल
श्री मरांडी ने सवाल किया कि क्यों सिर्फ चर्च को विशेष सुरक्षा दी जा रही है, जबकि सरना स्थल, मसना स्थल, हड़गड़ी स्थल, ज़ाहिर थान, मांझी थान, मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारों की सुरक्षा पर कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। उन्होंने इसे “चर्च प्रेमी अफसरों” की योजना और धार्मिक मतांतरण की साजिश से जोड़कर देखा। उनका कहना था कि सिमडेगा में आज लगभग 51% आबादी ईसाई धर्म में धर्मांतरण कर चुकी है और इस बैठक के पीछे कोई राजनीतिक या धार्मिक उद्देश्य छिपा है।
सरकार पर धर्मनिरपेक्षता का सवाल
बाबूलाल मरांडी ने जोर देकर कहा कि अगर सरकार सुरक्षा व्यवस्था करना चाहती है तो यह किसी एक धर्म तक सीमित नहीं होनी चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग की कि सभी धर्मों के प्रतिनिधियों को शामिल करते हुए एक व्यापक बैठक हो, जिसमें सभी धर्मस्थलों की सुरक्षा को लेकर खुलकर चर्चा की जाए और बैठक का एजेंडा सार्वजनिक किया जाए