/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/20/1758390344140-2025-09-20-23-16-04.jpeg)
रांची,वाईबीएन डेस्क : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के महासचिव विनोद पांडेय ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी द्वारा एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) से जुड़े आरोपों को आधारहीन, राजनीतिक साज़िश और गैरज़िम्मेदाराना करार दिया। पांडेय ने कहा कि भाजपा विपक्ष में रहते हुए भी संवेदनशील मुद्दों पर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है।
सरकार की पारदर्शिता और जवाबदेही
विनोद पांडेय ने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार पारदर्शिता और जवाबदेही के सिद्धांतों पर काम कर रही है। एसीबी कार्यालय में सुरक्षा या रिकॉर्ड से जुड़ा कोई भी मामला सामने आने पर सरकार आवश्यकतानुसार कार्रवाई करेगी। पांडेय ने कहा कि यदि बाबूलाल मरांडी के पास ठोस सबूत हैं तो उन्हें सरकार को सौंपें।
भाजपा के आरोपों पर कड़ी टिप्पणी
पांडेय ने आरोप लगाया कि भाजपा और विशेषकर बाबूलाल मरांडी बिना तथ्य के संवेदनशील विषय को तूल देकर प्रशासनिक कामकाज में बाधा डालने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने याद दिलाया कि फाइलों के गायब होने या भ्रष्टाचार जैसी घटनाएं भाजपा शासन के दौरान हुई थीं, जिन पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
ई-ऑफिस और डिजिटलीकरण से सुरक्षित रिकॉर्ड
झामुमो नेता ने कहा कि हेमंत सरकार ने सरकारी विभागों में ई-ऑफिस और डिजिटलीकरण लागू कर रिकॉर्ड सुरक्षित रखने के ठोस कदम उठाए हैं। भाजपा के आरोप केवल राजनीतिक दबाव और सत्ता खोने की हताशा का परिणाम हैं।
नसीहत और संदेश
पांडेय ने भाजपा नेताओं को सुझाव दिया कि वे बेबुनियाद बयानबाज़ी छोड़ रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता जानती है कि किसने राज्य को लूट का अड्डा बनाया और कौन ईमानदारी से विकास के लिए काम कर रहा है। इसी कारण से जनता ने लगातार दो बार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अपना आशीर्वाद दिया है।