Advertisment

बाबूलाल मरांडी के बयान पर सुप्रियो भट्टाचार्य का तीखा हमला, कहा–केंद्र सरकार के आदेश पर हटाया जा रहा है एचईसी का अतिक्रमण

जेएमएम प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने बाबूलाल मरांडी पर हमला करते हुए कहा कि एचईसी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने का आदेश केंद्र सरकार का है, राज्य सरकार का नहीं। उन्होंने भाजपा पर कॉरपोरेट हित साधने और विस्थापन की समस्या पैदा करने का आरोप लगाया।

author-image
MANISH JHA
1757440693633

रांची, वाईबीएन डेस्क: झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने आज भाजपा और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि मरांडी इन दिनों मुद्दे तलाशने में लगे हैं, लेकिन उनकी बयानबाजी जनता को गुमराह करने का काम कर रही है। 

केंद्र सरकार पर डाला जिम्मेदारी

 भट्टाचार्य ने स्पष्ट किया कि एचईसी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने का आदेश राज्य सरकार का नहीं, बल्कि केंद्र सरकार के भारी उद्योग मंत्रालय और साउथ ईस्टर्न रेलवे के निर्देश पर हुआ है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब कार्रवाई का आदेश केंद्र से आया है तो मरांडी ने मंत्रालय और रेलवे से जवाब क्यों नहीं मांगा।

भाजपा पर गंभीर आरोप

जेएमएम प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि भाजपा ही असली अतिक्रमणकारी है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि असम में 3000 एकड़ जमीन कॉरपोरेट को सौंप दी गई, मुंबई की धारावी जैसे मजदूर बस्तियों को कॉरपोरेट के हवाले कर दिया गया और जंगलों को तोड़कर उद्योगपतियों का हित साधा गया। 

जेएमएम सरकार विस्थापितों के साथ

भट्टाचार्य ने कहा कि जेएमएम सरकार विस्थापन के मुद्दों को गंभीरता से ले रही है और इसके लिए विस्थापन आयोग बनाया गया है। उन्होंने कहा कि कूटे गांव में विस्थापित परिवारों को सरकार ने घर दिए हैं। वहीं, धुर्वा डैम के आसपास हुए अतिक्रमण की जिम्मेदारी मरांडी के शासनकाल की है। मरांडी द्वारा सीएम आवास घेरने की घोषणा पर भट्टाचार्य ने तंज कसते हुए कहा कि पहले वे एचईसी या डीआरएम ऑफिस का घेराव कर दिखाएं, वहां सुरक्षा बल उनका इंतजार कर रहे होंगे। अंत में भट्टाचार्य ने साफ कहा कि झारखंड में अतिक्रमण और विस्थापन की असली जिम्मेदार भाजपा है, जबकि जेएमएम सरकार झारखंडी जनता के साथ खड़ी है और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है।

central government Babulal Marandi JMM
Advertisment
Advertisment