/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/08/1762584777922-2025-11-08-12-23-52.jpeg)
रांची, वाईबीएन डेस्क : झारखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर तीखा हमला बोला है। इस बार निशाने पर रहे पूर्व डीजीपी अनुराग गुप्ता। मरांडी ने कहा कि सरकार की ओर से की गई कार्रवाई सिर्फ दिखावा है और जनता अब मुख्यमंत्री की नीयत पर सवाल उठा रही है।
सांप भी मर जाए और लाठी भी न टूटे” वाला फॉर्मूला अपना रहे हैं मुख्यमंत्री
* मरांडी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन “सांप भी मर जाए और लाठी भी न टूटे” की नीति पर चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि अनुराग गुप्ता जैसे अधिकारी को बचाने की हरसंभव कोशिश की गई। मरांडी ने लिखा “मुख्यमंत्री जी, यह वीडियो किसी विरोधी दल के नेता का नहीं, बल्कि आपके ही सहयोगी दल के एक पूर्व मंत्री का है। जब सत्ता में शामिल व्यक्ति भी किसी अधिकारी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाता है, तो यह बताने के लिए काफी है कि मामला कितना गंभीर है।”
अनुराग गुप्ता ने खुद को ही सरकार के खिलाफ खड़ा कर लिया
भाजपा नेता ने तंज कसते हुए कहा कि जिस अधिकारी को मुख्यमंत्री ने आशीर्वाद देकर ऊंचे पद पर पहुंचाया, वही अब सरकार के लिए ‘भस्मासुर’ बन गया है। मरांडी ने कहा, “आप भले ही फिलहाल बच गए हों, लेकिन जनता यह सब देख रही है। यह कार्रवाई आधी-अधूरी है और लोगों के बीच यह धारणा बन गई है कि सरकार ने इस प्रकरण को दबाने की कोशिश की है।” उन्होंने मुख्यमंत्री को चेताते हुए कहा कि समय रहते उन्होंने आंखें नहीं खोलीं, तो वही लोग जो आज सत्ता के करीब हैं, आगे चलकर उन्हें ब्लैकमेल करेंगे।
जनता कार्रवाई चाहती है, दिखावा नहीं
मरांडी ने कहा कि मुख्यमंत्री को अब दिखाना होगा कि वे सच में ईमानदारी के पक्षधर हैं। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री जी, यदि पद की गरिमा की थोड़ी भी चिंता है, तो अनुराग गुप्ता के कार्यकाल की उच्चस्तरीय जांच तुरंत कराइए। झारखंड की जनता जानना चाहती है कि आखिर इस अधिकारी को इतनी आसानी से भयमुक्त क्यों किया गया।” उन्होंने दावा किया कि राज्य में कई आईएएस अधिकारियों पर कार्रवाई हुई, मगर भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों पर कभी कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया। “अगर जांच निष्पक्ष हुई तो यह साफ हो जाएगा कि पुलिस विभाग में भी किस स्तर तक भ्रष्टाचार फैला हुआ है,” मरांडी ने कहा।
हेमंत सोरेन हिम्मत दिखाएं, वरना जनता सजा देगी
मरांडी ने मुख्यमंत्री से कहा कि वे अब भी वक्त रहते कदम उठा सकते हैं। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री जी, जांच बैठाइए, सच सामने आने दीजिए। वरना आने वाले दिनों में यही लोग आपके लिए सबसे बड़ा संकट बन जाएंगे।” मरांडी ने कहा कि उन्होंने सदन से लेकर सड़क तक इस मुद्दे को उठाया, अदालत तक गए, लेकिन सरकार ने जिद्द नहीं छोड़ी। अब जब मामला सरकार के भीतर तक पहुंच चुका है, तब जाकर मुख्यमंत्री की नींद टूटी है। उन्होंने कहा, “जनता बहुत समझदार है, वह सब कुछ देख रही है। अब दिखावा नहीं, सच्ची कार्रवाई का वक्त है।”
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us