/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/05/1759664421253-2025-10-05-17-10-37.jpg)
रांची, वाईबीएन डेस्क : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन सरकार पर करारा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि झारखंड में भ्रष्टाचार की जड़ें इतनी गहरी हो चुकी हैं कि अब प्रशासनिक स्तर पर भी ईमानदारी की गुंजाइश नहीं बची है।
सीआईडी की कार्यशैली पर उठाए सवाल
मरांडी ने कहा कि सीआईडी विभाग लंबे समय से विवादों में घिरा हुआ है। राज्य सरकार को बार-बार यह बताया गया कि विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर है, लेकिन हेमंत सरकार ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के पास गृह मंत्रालय का प्रभार होने के बावजूद सीआईडी और एसीबी की जांच प्रक्रिया संदिग्ध बनी हुई है।
धनबाद में कफ सिरप जब्ती पर बोला भाजपा का हमला
नेता प्रतिपक्ष ने धनबाद के बरवाअड्डा में पिछले वर्ष गुजरात पुलिस की सूचना पर जब्त किए गए प्रतिबंधित कफ सिरप (Phensedyl) प्रकरण को लेकर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नशे के लिए इस्तेमाल होने वाले इस सिरप को खुलेआम बेचा जा रहा था। सीआईडी ने जांच अपने हाथ में ली, लेकिन 14 महीने बाद भी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई। मरांडी ने कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है, जो राज्य के बच्चों और युवाओं के भविष्य से जुड़ा है। उन्होंने सवाल किया “हेमंत जी, क्या अब इतने लालची हो गए हैं कि बच्चों को भी नहीं छोड़ेंगे?