/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/23/1758628529137-2025-09-23-17-25-47.jpg)
रांची वाईबीएन डेस्क : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि नवरात्रि के पावन अवसर पर केंद्र सरकार ने महिलाओं को एक बड़ी सौगात दी है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 25 लाख नए उपभोक्ताओं को मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है।
कांग्रेस शासनकाल में एलपीजी गरीबों की पहुंच से बाहर
मरांडी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय गरीब परिवारों के लिए एलपीजी महज सपना था। महिलाएं धुएं से भरे चूल्हों पर खाना बनाने को मजबूर थीं, जिससे उनके स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ता था।
10 करोड़ से अधिक परिवारों को मिला लाभ
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने उज्ज्वला योजना की बदौलत अब तक 10 करोड़ से अधिक परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया है। इससे महिलाओं के जीवन स्तर में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।
प्रधानमंत्री का आभार
मरांडी ने कहा कि यह कदम नारी सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा प्रयास है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि केंद्र सरकार का यह लोक कल्याणकारी निर्णय समाज के कमजोर वर्ग को सशक्त करेगा। नारी समाज में एक उत्साहवर्धन देने का काम किया गया है, जिससे समाज में एक पॉजिटिव महिलाएं महसूस करबारी