/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/24/1763959494985-2025-11-24-10-17-01.jpg)
रांची वाईबीएन डेस्क : बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक माहौल एक बार फिर गरमा गया है। पूर्व विधायक अंबा प्रसाद ने बीजेपी के मौजूदा विधायक रोशन लाल चौधरी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने अपने पहले वर्ष में क्षेत्र को बिल्कुल उपेक्षित रखा। अंबा ने दावा किया कि चुनाव के समय जनता से बड़े वादे किए गए थे, लेकिन जीत के बाद विकास की गति थम गई और लोगों की समस्याओं को अनसुना किया गया। उनका आरोप है कि विधायक बनने के बाद रोशन लाल एक वर्ष तक जनता की पहुंच से दूर रहे, न समस्याओं का समाधान किया और न ही विकास को आगे बढ़ाने का कोई कदम उठाया। स्थानीय लोगों में भी इसको लेकर निराशा बढ़ती दिखाई दे रही है।
कोई नई योजना धरातल पर नहीं आई
पूर्व विधायक ने कहा कि इस एक साल में बड़कागांव में न कोई बड़ी परियोजना स्वीकृत हुई और न ही पुराने प्रोजेक्ट आगे बढ़ पाए। उनका कहना है कि पूरे क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों से विकास कार्य पूरी तरह ठप पड़े हैं और आम जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है।
पूर्व स्वीकृत योजनाओं पर अपना दावा किया
अंबा प्रसाद के मुताबिक, मौजूदा विधायक ने अपनी पहल से कोई नई पहल नहीं की, बल्कि केवल उन्हीं योजनाओं पर अपना नाम जोड़ने की कोशिश की, जिन्हें उनके कार्यकाल में मंजूरी मिली थी। बदम के महुलिया में ग्रामीणों द्वारा आधारभूत योजना के शिलान्यास से रोका जाना इसका उदाहरण बताया जा रहा है।
ग्रामीणों में नाराजगी बढ़ती जा रही है
पूर्व विधायक ने कहा कि विस्थापित क्षेत्र के लोग खुद को अनदेखा महसूस कर रहे हैं। उनका दावा है कि स्थानीय मुद्दों को लेकर मौजूदा विधायक बिल्कुल उदासीन हैं और जनता की पीड़ा को समझने की बजाय राजनीतिक स्वार्थ को प्राथमिकता दे रहे हैं।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)