/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/24/1758735746120-2025-09-24-23-12-44.jpg)
रांची, वाईबीएन डेस्क: झारखंड की राजधानी रांची में आयोजित प्रेसवार्ता में भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व आईपीएस अधिकारी भारती घोष ने ममता बनर्जी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि आज का बंगाल अन्याय, अत्याचार और भ्रष्टाचार की मार झेल रहा है।
सोनार बांग्ला बना संवेदनहीन सरकार का शिकार
श्रीमती घोष ने कहा कि बंगाल की जनता बुरी तरह परेशान है। उद्योग-धंधे चौपट हो गए हैं, मेडिकल कॉलेजों में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं, और गांव-शहर दोनों जगह लोग बाढ़ व अन्य समस्याओं से त्रस्त हैं। इसके बावजूद मुख्यमंत्री पूजा पंडालों के उद्घाटन में व्यस्त रहती हैं।
रोजगार और शिक्षा पर सवाल
भाजपा प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में करीब 26 हजार शिक्षक अपनी मांगों को लेकर सड़क पर आंदोलन कर रहे हैं, जबकि लगभग 80 लाख युवा रोजगार की तलाश में राज्य से पलायन कर चुके हैं। उन्होंने इसे ममता सरकार की नाकामी बताया।
बंगाली समाज निभाए राष्ट्रनिर्माण में भूमिका
भारती घोष ने बंगाली समाज से अपील करते हुए कहा कि उन्हें निजी जीवन से ऊपर उठकर राष्ट्र और राज्य के हित में सोचना होगा। उन्होंने बंगाल के गौरवशाली इतिहास का उल्लेख करते हुए कहा कि यह वही धरती है, जहां रामकृष्ण परमहंस, स्वामी विवेकानंद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और रविंद्रनाथ टैगोर जैसे महापुरुषों ने जन्म लिया।
भाजपा की मजबूत सरकार बने बंगाल में
श्रीमती घोष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से विकास कर रहा है और दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने दावा किया कि जिस तरह बंगाली समाज ने दिल्ली में भाजपा सरकार को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाई, उसी प्रकार अब बंगाल में भी भाजपा की मजबूत सरकार बनानी होगी।
भाजपा नेताओं की मौजूदगी
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय, प्रेम मित्तल, शिवपूजन पाठक और रामाकांत महतो भी मौजूद रहे।