/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/14/1760435331475-2025-10-14-15-19-24.jpeg)
रांची, वाईबीएन डेस्क: जवाहर नवोदय विद्यालय, मेसरा, रांची में आज वैज्ञानिक जल संरक्षण परियोजना “भुवनम पानी की खेती” का शुभारंभ रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भाजंत्री (आईएएस) द्वारा किया गया। यह परियोजना जल संरक्षण और भूजल पुनर्भरण को बढ़ावा देने की दिशा में एक अनूठा प्रयास है।
जल संरक्षण पर उपायुक्त का जोर
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त श्री भाजंत्री ने कहा कि “जल ही जीवन है। वैज्ञानिक तकनीकों के माध्यम से जल पुनर्भरण हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए वरदान सिद्ध होगा।” उन्होंने विद्यालय परिसर में इस स्वदेशी तकनीक को लागू करने के लिए पूरी टीम की सराहना की और इसे “स्थायी जल समाधान” की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम बताया।
विद्यालय प्रशासन ने जताया आभार
विद्यालय के प्राचार्य श्री एनोस केरकेट्टा ने उपायुक्त रांची एवं केंद्रीय कोल क्षेत्र लिमिटेड (सीसीएल) का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि विद्यालय कभी भीषण जल संकट से जूझ रहा था, परंतु उपायुक्त श्री मंजूनाथ भाजंत्री और पूर्व छात्र श्री मनोज (आईएएस) के सहयोग से यह संकट समाप्त हुआ। उन्होंने कहा कि “यह परियोजना विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए एक जीवनदायी उपहार साबित हुई है।”
एक करोड़ लीटर जल क्षमता का कैचमेंट क्षेत्र तैयार
‘भुवनम पानी की खेती’ के संस्थापक श्री रथिन भद्र और श्री राजा बागची ने बताया कि विद्यालय परिसर में पहले 1000 फीट गहराई तक के 20 से अधिक बोरवेल असफल हो चुके थे। नई तकनीक से अब एक करोड़ लीटर से अधिक जल क्षमता वाला कैचमेंट क्षेत्र तैयार हुआ है, जिससे पूरे विद्यालय की जल आवश्यकताएँ पूरी हो रही हैं। कार्यक्रम में एनसीसी कमांडेंट कर्नल प्रसाद, भुवनम टीम के श्री देबाशीष रॉय, दीपक कुमार, सहित लगभग 400 विद्यार्थी उपस्थित रहे।