Advertisment

सूर्या हांसदा एनकाउंटर और जमीन लूट पर भाजपा का हल्ला बोल, रांची में निकला आक्रोश मार्च

रांची में भाजपा ने सूर्या हांसदा फर्जी एनकाउंटर और आदिवासी जमीन लूट के विरोध में आक्रोश मार्च निकाला। विधायक सीपी सिंह ने सरकार को आदिवासी विरोधी करार दिया और चेतावनी दी कि यदि निष्पक्ष जांच व जमीन की सुरक्षा नहीं हुई तो आंदोलन और उग्र होगा।

author-image
MANISH JHA
1757577222380

रांची वाईबीएन डेस्क : झारखंड की सियासत एक बार फिर गरमाई हुई है। सूर्या हांसदा फर्जी एनकाउंटर और आदिवासी रैयतों की जमीन छिनने की साजिश के विरोध में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सड़क पर उतर गए। भाजपा ने राजधानी रांची में जोरदार आक्रोश मार्च निकाला और वर्तमान सरकार पर आदिवासी हितों के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया।

 सड़क पर उतरी भाजपा

भाजपा कार्यकर्ताओं का आक्रोश मार्च जिला स्कूल से शुरू हुआ। यह जुलूस शहीद चौक, कचहरी रोड होते हुए उपायुक्त कार्यालय की ओर बढ़ा। पूरे रास्ते भाजपा कार्यकर्ता सरकार विरोधी नारेबाजी करते दिखे। नारे गूंजे  “जमीन की लूट बंद करो” और “आदिवासी विरोधी सरकार मुर्दाबाद।

सीपी सिंह का तीखा बयान

मार्च के दौरान रांची विधायक सीपी सिंह ने सरकार पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा, “आदिवासी समाज में इस समय जबरदस्त उबाल है। सरकार अपने को अबुआ कहती है, लेकिन यह अबुआ सरकार है ही नहीं। जमीन की लूट और आदिवासियों के अधिकारों का हनन मौजूदा शासन में लगातार बढ़ रहा है।” 

आदिवासी हितों की लड़ाई तेज होगी

भाजपा नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि सूर्या हांसदा फर्जी एनकाउंटर की निष्पक्ष जांच नहीं हुई और आदिवासी रैयतों की जमीन की लूट बंद नहीं की गई, तो यह आंदोलन और भी उग्र होगा। कार्यकर्ताओं ने साफ किया कि भाजपा आदिवासी समाज के साथ खड़ी है और हर कीमत पर उनके अधिकारों की रक्षा करेगी। आक्रोश मार्च के बहाने भाजपा ने यह भी जता दिया कि आने वाले समय में आदिवासी मुद्दे पार्टी की राजनीतिक रणनीति के केंद्र में होंगे।

bjp Protest JMM Jharkhand
Advertisment
Advertisment