/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/15/1760511576486-2025-10-15-12-29-54.jpg)
रांची,वाईबीएन डेस्क : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने झारखंड की घाटशिला विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने इस सीट से पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के पुत्र बाबूलाल सोरेन को अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है। भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद यह फैसला सामने आया। घाटशिला सीट पर 11 नवंबर को मतदान होगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी।
दिवंगत मंत्री रामदास सोरेन के निधन से खाली हुई सीट
घाटशिला विधानसभा सीट शिक्षा मंत्री दिवंगत रामदास सोरेन के निधन के कारण खाली हुई थी। भाजपा इस उपचुनाव को प्रतिष्ठा की दृष्टि से देख रही है, क्योंकि घाटशिला क्षेत्र पारंपरिक रूप से झामुमो का गढ़ माना जाता है। पिछले चुनाव में बाबूलाल सोरेन ने इसी सीट से किस्मत आजमाई थी, लेकिन उन्हें रामदास सोरेन से हार का सामना करना पड़ा था। अब पार्टी उन्हें फिर से मैदान में उतारकर इस क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत करने की रणनीति पर काम कर रही है।
बाबूलाल सोरेन ने पार्टी नेतृत्व को कहा धन्यवाद
घोषणा के बाद बाबूलाल सोरेन ने पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा “घाटशिला से भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने पर मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य साहू समेत पूरे भाजपा परिवार का हृदय से धन्यवाद करता हूं। मैं संगठन के विश्वास पर खरा उतरने और क्षेत्र के विकास के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करूंगा।”