/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/03/1759505256203-2025-10-03-20-57-53.jpg)
रांची, बोकारो वाईबीएन डेस्क: बोकारो स्टील लिमिटेड (बीएसएल) के एसएमएस-2 विभाग में हुई गंभीर दुर्घटना में ठेका श्रमिक ब्रजेश महथा गम्भीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें तत्काल बोकारो जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर बर्न इंजूरी के कारण उनका इलाज कई दिन तक चल रहा था, लेकिन आज सुबह उनके निधन की खबर ने इस्पात परिवार और कार्यस्थल सुरक्षा के मुद्दे को फिर से उजागर कर दिया।
चिकित्सा प्रयास और कंपनी की प्रतिक्रिया
बीएसएल के संचार प्रमुख मणिकांत धान ने बताया कि ब्रजेश महथा को बचाने के लिए राउरकेला इस्पात जनरल अस्पताल और भिलाई स्टील प्लांट के बर्न विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मिलकर हर संभव प्रयास किया। इसके बावजूद उनकी हालत में सुधार नहीं हो सका। कंपनी ने मृतक के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि वह पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। नियमों के तहत मृतक के परिवार के एक सदस्य को संविदा नियोजन का प्रस्ताव भी दिया गया है, ताकि उन्हें आर्थिक और सामाजिक सहारा मिल सके।
भविष्य की सुरक्षा पहल
बीएसएल प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि हादसे की पूरी जांच की जा रही है और भविष्य में ऐसे हादसों से बचने के लिए सुरक्षा मानकों को और कड़ा किया जाएगा। कंपनी ने आश्वासन दिया है कि श्रमिकों की सुरक्षा सर्वोपरि रहेगी। यह घटना कार्यस्थल सुरक्षा के प्रति सभी कर्मचारियों में जागरूकता बढ़ाने का एक दुखद सबक बन गई है। बीएसएल प्रशासन का यह कदम इस्पात परिवार में एकजुटता और जिम्मेदारी की भावना को दर्शाता है।