Advertisment

पत्रकारों में रांची प्रेस क्लब मीडिया फुटबॉल कप का रोमांच, टीम राजमहल और बेतला फाइनल में पहुंचे

रांची प्रेस क्लब द्वारा आयोजित सीसीएल मीडिया कप 2025 के सेमीफाइनल में राजमहल और बेतला की टीमें फाइनल में पहुंची। निर्णायक मुकाबला 17 सितंबर को राज्यपाल संतोष गंगवार की मौजूदगी में खेला जाएगा।सितंबर को राज्यपाल संतोष गंगवार की म

author-image
MANISH JHA
1758042193526

रांची वाईबीएन डेस्क : सीसीएल मीडिया कप फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 का सेमीफाइनल मंगलवार को सीसीएल गांधीनगर ग्राउंड में खेला गया। पहले मुकाबले में राजमहल ने दलमा को 1-0 से हराया। यह निर्णायक गोल दलमा टीम के आत्मघाती गोल से हुआ। शानदार प्रदर्शन के लिए राजमहल के मोनू कुमार मैन ऑफ द मैच चुने गए।

बेतला की जीत, झुमरा हुई बाहर

दूसरे सेमीफाइनल में बेतला ने झुमरा को 1-0 से पराजित किया। जीत का एकमात्र निर्णायक गोल नूतन तिर्की ने किया। उनके प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

फाइनल मुकाबला और मुख्य अतिथि

टूर्नामेंट का फाइनल 17 सितंबर को सुबह 9:30 बजे महात्मा गांधी क्रीड़ांगन, गांधीनगर में खेला जाएगा। फाइनल मैच में झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार मुख्य अतिथि होंगे।

अतिथियों की उपस्थिति

सेमीफाइनल मुकाबलों में कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप, अनुपमा सिंह, झारखंड पुलिस एसोसिएशन अध्यक्ष राहुल कुमार मुर्मू, सीसीएल के सीपीआरओ आलोक गुप्ता, बीजेपी प्रवक्ता योगेंद्र प्रताप, समाजसेवी और कई अन्य प्रमुख हस्तियां मौजूद रहीं।

आयोजन समिति का योगदान

Advertisment

टूर्नामेंट को सफल बनाने में द रांची प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र लाल सोरेन, सचिव अमरकांत, संयुक्त सचिव रतन लाल, कोषाध्यक्ष कुबेर सिंह और कार्यकारिणी सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कल का मैच भी काफी शानदार रहेगा

sports Football media
Advertisment
Advertisment