/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/01/1759291878858-2025-10-01-09-41-37.jpg)
रांची चाईबासा वाईबीएन डेस्क : चाईबासा जिले के छोटानागरा थाना क्षेत्र स्थित नूरधा जंगल में ऑपरेशन के दौरान 209 कोबरा बटालियन का एक जवान सांप के डंसने से शहीद हो गया। जानकारी के मुताबिक देर रात नक्सल प्रभावित इलाके में गश्ती के दौरान यह हादसा हुआ।
पहचान और अंतिम सम्मान की तैयारी
शहीद जवान की पहचान संदीप कुमार के रूप में की गई है, जो उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के रहने वाले थे। घटना के बाद साथियों ने प्राथमिक उपचार कर बाहर भेजने की कोशिश की, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद पार्थिव शरीर परिजनों को सौंपा जाएगा और पूरे सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दी जाएगी।
दोहरे खतरे में सुरक्षाबल
यह घटना एक बार फिर बताती है कि जंगलों में अभियान चलाने वाले सुरक्षाबल किस प्रकार दोहरे खतरे का सामना करते हैं। जहां उन्हें नक्सलियों की चुनौती का सामना करना पड़ता है, वहीं प्राकृतिक जोखिम जैसे जहरीले सांप और जंगली जानवर भी उनकी जान के लिए खतरा बने रहते हैं। संदीप कुमार की शहादत से न केवल उनका परिवार बल्कि पूरा बल और स्थानीय लोग गहरे शोक में हैं।इससे उनके परिवार को गहरा आघात पहुंचा है,