/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/04/1759559738945-2025-10-04-12-06-50.jpg)
रांची, चाईबासा वाईबीएन डेस्क : चक्रधरपुर जिले में दुर्गा पूजा विसर्जन जुलूस के दौरान भयावह चाकूबाजी की घटना सामने आई है। घटना में सात युवक घायल हुए हैं, जिनमें से रिक्की मुखी की हालत गंभीर बनी हुई है। हरिजन बस्ती के दुर्गा पूजा पंडाल का विसर्जन जुलूस जैसे ही चक्रधरपुर थाना के पास पहुंचा, करीब 15 हमलावरों ने अचानक हमला कर दिया। हमलावरों ने चाकू से वार करते हुए सभी पर हमला किया, जिससे जुलूस में अफरा-तफरी मच गई।
घायलों का अस्पताल में इलाज, पुलिस जांच में जुटी
घायलों में ध्रुव मुखी, गोविंदा मुखी, दिनेश मुखी, रिक्की मुखी, अतुल मुखी, अमन मुखी और अजय मुखी शामिल हैं। सभी घायल युवकों को तुरंत चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने घटना की जानकारी पाते ही मौके पर पहुंचकर घायल युवकों के बयान दर्ज किए। उन्होंने हमलावरों की पहचान की है। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें पकड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों में रोष, पुलिस से कार्रवाई की मांग
हरिजन बस्ती के लोग इस हमले से गुस्से में हैं। बड़ी संख्या में लोग रेलवे अस्पताल पहुंचे और पुलिस से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि हमलावरों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है और निगरानी कड़ी कर दी है।