/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/26/1758889159483-2025-09-26-17-49-40.jpg)
रांची, वाईबीएन डेस्क: द विनयका हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के सीईओ, डॉ. चन्दन कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान किया कि उन्हें कॉमनवेल्थ मेडिकल एसोसिएशन (Commonwealth Medical Association) का अध्यक्ष चुना गया है। यह भारतीय इतिहास में पहला मौका है जब किसी भारतीय को इस पद पर नियुक्त किया गया है।
इतिहास रचने वाली उपलब्धि
डॉ. कुमार ने बताया कि इस संगठन में दुनिया के 56 राष्ट्रमंडल देश शामिल हैं। उन्होंने कहा कि यह भारतीय चिकित्सा क्षेत्र के लिए गर्व की बात है और इस उपलब्धि से भारत की वैश्विक पहचान और मजबूत होगी। रांची में कॉमनवेल्थ मेडिकल कार्यालय की पहल डॉ. कुमार ने कहा, "मैं जल्द ही राष्ट्रमंडल का कार्यालय रांची में स्थापित करने का प्रयास करूंगा। इससे न केवल चिकित्सा क्षेत्र को फायदा होगा बल्कि यहां रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।"
भारत में मेडिकल टेक्नोलॉजी और रोजगार
उन्होंने बताया कि इस दिशा में तीन बड़े संस्थानों के साथ पहले ही एमओयू (MoU) पर हस्ताक्षर हो चुके हैं। विदेश कंपनियों की उत्पादन इकाइयां भारत में स्थापित करने की पहल की जाएगी, जिससे नई तकनीक का लाभ भारतीय नागरिकों तक पहुंचे और देश को मेडिकल क्षेत्र में वैश्विक मान्यता मिले। "हमारा प्रयास रहेगा कि इस पहल का लाभ अधिक से अधिक भारतीयों तक पहुंचे," उन्होंने जोर देकर कहा।