Advertisment

चंदनकियारी में सरकारी जमीन पर कब्ज़ा, पूर्व विधायक अमर कुमार बाउरी ने जताई कड़ी नाराज़गी

चंदनकियारी के दामुडीह में सरकारी जमीन पर अवैध कब्ज़ा और कुएं की तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। पूर्व विधायक अमर बाउरी ने इसे गंभीर बताते हुए प्रशासन को सोमवार तक कार्रवाई का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समाधान नहीं हुआ तो मंगलवार से भाजप

author-image
MANISH JHA
1757833609626

रांची वाईबीएन डेस्क : चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र में सरकारी जमीन पर कब्ज़ा और तोड़फोड़ के आरोपों ने राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है। क्षेत्र के पूर्व विधायक और भाजपा नेता अमर कुमार बाउरी ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर इस घटना की कड़ी निंदा की और प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है। 

सरकारी जमीन पर कब्ज़े का आरोप 

पूर्व विधायक ने आरोप लगाया कि 11 सितंबर को दामुडीह के नीचे दास टोला में कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्ज़ा करने की कोशिश की। इस दौरान वहां बने कुएं को जेसीबी से तोड़ दिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी लाठी-डंडा और धारदार हथियारों से लैस होकर आए थे और अनुसूचित जाति समाज के लोगों को जातिसूचक शब्द कहे गए, साथ ही जान से मारने की धमकियां भी दी गईं। 

पुलिस पहुंची लेकिन विवाद बरकरार

 सूचना पाकर बरमसिया ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीन को हटवा दिया। इसके बावजूद पूर्व विधायक का कहना है कि प्रशासन ने अब तक ठोस कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सोमवार तक अवैध कब्ज़ा और कुएं से जुड़ा विवाद खत्म नहीं हुआ तो मंगलवार से जनता और भाजपा कार्यकर्ता आंदोलन करेंगे।

भाजपा का रुख और जनता की नाराज़गी 

घटना के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों में गुस्सा है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते प्रशासन सख्त कदम नहीं उठाता तो मामला और बिगड़ सकता है। अमर बाउरी ने इसे सामाजिक न्याय और कमजोर वर्गों की सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा बताते हुए कहा कि भाजपा इस लड़ाई में मजबूती से खड़ी है।

Jharkhand bjp
Advertisment
Advertisment