Advertisment

सरकारी व्यस्था और अनुशासन में काम नहीं करने वालों की मांडर में जरूरत नहीं : शिल्पी नेहा तिर्की

मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने चान्हो प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण कर अनुपस्थित अधिकारियों पर नाराजगी जताई। ग्रामीणों की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए उन्होंने रांची DC को शोकॉज जारी करने का निर्देश दिया।

author-image
MANISH JHA
1762174788143

रांची, वाईबीएन डेस्क : झारखंड की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने सोमवार को चान्हो प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री को कार्यालय में सीओ, बीडीओ समेत अधिकांश अधिकारी और कर्मचारी अनुपस्थित मिले। पूरे कार्यालय परिसर में सन्नाटा पसरा था और कई कमरे बंद थे।

 ग्रामीणों ने की शिकायत, मंत्री ने सुनी समस्याएं

निरीक्षण के दौरान मंत्री ने ग्रामीणों से बातचीत की, जो अपने कार्यों को लेकर कार्यालय पहुंचे थे। ग्रामीणों ने बताया कि अक्सर अधिकारी समय पर नहीं आते और उन्हें बार-बार चक्कर लगाना पड़ता है। मंत्री ने मौके पर ही सभी शिकायतें सुनीं और व्यवस्था पर नाराजगी जताई। 

रांची डीसी को दी सूचना, शोकॉज का निर्देश

 कार्यालय की लचर स्थिति देखकर मंत्री तिर्की ने तुरंत रांची उपायुक्त (DC) को फोन पर सूचना दी और संबंधित अधिकारियों को शोकॉज नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बायोमेट्रिक उपस्थिति के आधार पर सभी अनुपस्थित कर्मचारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। साथ ही सीओ और बीडीओ को कारण बताओ नोटिस देने का निर्देश दिया गया है।

अनुशासनहीन अधिकारी बर्दाश्त नहीं : शिल्पी नेहा तिर्की

मत्री ने सख्त लहजे में कहा, “प्रखंड सह अंचल कार्यालय जनता की सेवा के लिए है। अगर अधिकारी और कर्मचारी व्यवस्था एवं अनुशासन के तहत काम नहीं करते, तो ऐसे अधिकारियों की मांडर विधानसभा क्षेत्र में कोई आवश्यकता नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में भी इसी तरह की शिकायत मिली तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। --

Advertisment
Agriculture minister Jharkhand
Advertisment
Advertisment